देशबड़ी खबर

केजरीवाल का ‘गोवा प्लान’, बेरोजगारों को 3000 रुपये, 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को 1000 रुपये देगी AAP

द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गोवा चुनाव के मद्देनजर रव‍िवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्‍होंने राज्‍य के ल‍िए कई ताबड़तोड़ ऐलान किए. उन्‍होंने कहा कि राज्य में AAP की सरकार बनने पर हर किसी को रोजगार द‍िया जाएगा और अगर नहीं दे पाए तो सबको 3 हजार रुपये का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. इसके अलावा महिलाओं के लिए केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को 1,000 रुपये दिए जाएंगे.

सत्ता में आने पर इन मुद्दों पर काम करेगी AAP

उन्‍होंने कहा, ‘खेती की समस्याओं का समाधान किसानों के साथ बैठकर निकाला जाएगा. पर्यटन क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा. 24 घंटे फ्री में बिजली और पानी दिया जाएगा, साथ ही सड़कें ठीक की जाएंगी.’ AAP संयोजक ने कहा, ‘अगर हमारी सरकार सत्ता में आती है तो हम छह माह के भीतर ही जमीनी अधिकार पर काम करेंगे. बेरोजगार लोगों को भत्ता देने का काम भी जोर-शोर से किया जाएगा. हम खदानों को लेकर यहां पर काम करेंगे.’ उन्‍होंने आगे कहा, ’14 फरवरी को चुनाव हैं और गोवा के लोग बहुत एक्साइटेड है. उन्हें लग रहा है इस बार असली बदलाव आएगा. पहले जनता के पास ऑप्शन नहीं था, एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस आ रही थी. इससे लोग तंग आ चुके हैं और अब वो बदलाव चाहते हैं.’

10 मार्च को आएंगे नतीजे

गौरतलब है कि गोवा विधानसभा चुनाव की तारीखों की चुनाव आयोग घोषणा कर चुका है. गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होंगे. 14 फरवरी को गोवा में मतदान होंगे जबकि 10 मार्च को नतीजे आएंगे. गोवा के साथ ही देश के अन्‍य चार राज्‍य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मण‍िपुर और पंजाब में भी 10 मार्च को ही वोटों की ग‍िनती होगी.

अब तक 25 उम्‍मीदवारों की घोषणा कर चुकी AAP

गोवा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी अब तक 40 विधानसभा सीटों में से 25 सीटों के लिए उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. ‘आप’ की तीसरी ल‍िस्‍ट में 5, जबकि दूसरी लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. वहीं पहली सूची में भी 10 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था.

Related Articles

Back to top button