उत्तर प्रदेशबिजनौरसत्ता-सियासत

‘2022 तो क्या UP में 2027 में भी नहीं लगेगा विपक्ष का नंबर’, जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर बोले केशव प्रसाद मौर्य

यूपी के बलिया में जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाए जाने के बाद बिजनौर में भी यात्रा का शुभारंभ हो गया है. जन विश्वास यात्रा के शुभारंभ के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज बिजनौर पहुंचे. इस दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान समेत कई सांसद और विधायक भी मौजूद रहे. नितिन गडकरी और केशव मौर्य ने बिजनौर में जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाई. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने जनता से यूपी प्लस योगी बहुत उपयोगी सरकार फिर से लाने की अपील की.

नितिन गडकरी ने बीजेपी के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि दो ROB बनने के बाद शहरों के फैसले घट जाएंगे. उन्होंने कहा कि बहुत ही जल्द सिर्फ 2 घंटे में से दिल्ली से हरिद्वार और जयपुर पहुंचा जा सकेगा. साथ ही दिल्ली से श्रीनगर पहुंचने में भी सिर्फ 8 घंटे ही लगेंगे. नितिन गडकरी ने कहा कि मेरठ से दिल्ली तक का सफर भी सिर्फ 45 मिनट में तय किया जा सकेगा. बिजनौर की जनता को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि यूपी में पहले गन्ना किसानों (UP Ganna Farmers) को पैसा नहीं मिलता था, लेकिन अब उन्हें समय पर भुगतान किया जाता है. उन्होंने कहा कि राज्य का पहले बहुत परेशान रहता था, लेकिन आज हालात पहले से अलग हैं.

बिजनौर में ‘जन विश्वास यात्रा’ की शुरुआत

‘ऊर्जा दाता बनेगा यूपी का किसान’

नितिन गडकरी ने कहा कि आज किसान सिर्फ अन्नदाता नहीं रहेगा वह ऊर्जा दाता बनेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार एथेनाल के पंप खोलने जा रही है. अब गाड़ियां पेट्रोल पर नही बल्कि एथेनाल से चलेंगी. उन्होंने कहा कि चावल से एथेनाल बनाने की फैक्ट्री खुल रही ह. इससे गन्ना किसानों को रोजगार मिलेगा. बीजेपी नेता ने कहा कि वह अपने ट्रैक्टर्स को पराली से बने बायो सीएनजी से चला रहे हैं. अब किसान पराली से ऊर्जा बनाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह जनवरी में संसद जाने के लिए ग्रीन हाइड्रोजन की गाड़ी का इस्तेमाल करेंगे.

‘2027 में भी विपक्ष का नंबर नहीं लगने वाला’

मंच पर अपने संबोधन मे केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने साफ किया कि 2022 में यूपी में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि 2022 तो छोड़िए 2027 में भी विपक्ष का नंबर यूपी में लगने वाला नहीं है. केशव प्रसाद मौर्य ने भी मंच से सपा पर इशारों ही इशारों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को लाल टोपी और जालीदार टोपी वालों से बचकर रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बिजनौक में विरोधियों की जमानत जब्त करनी है.

Related Articles

Back to top button