देशबड़ी खबर

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को हटाने की मांग, विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा दो बजे तक स्थगित

लखीमपुर खीरी मामले को लेकर विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हुई है. लखीमपुर हिंसामामले को लेकर संसद में गुरुवार को भी हंगामा जारी रहा था. केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री अजय मिश्रा के इस्‍तीफे की मांग को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया था, जिससे दोनों सदनों की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्‍थ‍गित कर दी गई थी. आज भी संसद में हंगामे के आसार हैं.कांग्रेस सांसद और राज्यसभा में विपक्ष के नेता, मल्लिकार्जुन खड़गे ने लखीमपुर खीरी मामले पर चर्चा के लिए सदन में स्थगन प्रस्ताव पेश किया और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग की है.

बता दें कांग्रेस सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने लखीमपुर खीरी कांड पर चर्चा करने और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को तत्काल बर्खास्त करने की मांग के लिए राज्यसभा में कार्य स्थगित करने का नोटिस दिया. गोहिल ने निलंबन नोटिस में कहा, ‘मैं 17 दिसंबर के लिए सूचीबद्ध कार्य के निलंबन के लिए निम्नलिखित प्रस्ताव को ट्रांसफर करने के अपने इरादे से राज्य परिषद (राज्य सभा) में प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमों के नियम 267 के तहत नोटिस देता हूं.’

IUML सांसद अब्दुल वहाब ने दिया स्थगन प्रस्ताव नोटिस

इसके साथ ही शुक्रवार को सरकार संसद में कुछ अहम विधेयक भी पेश कर सकती है. इनमें प्रोहिबिशन ऑफ चाइल्‍ड मैरिज एक्ट, 2006 संशोधन (Girls Marriage Age, Legal Marriage Age of Women) विधेयक भी शामिल है. वहीं कैबिनेट की बैठक में लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र बढ़ाने से जुड़े एक बिल को मंजूरी दी गई है.

लड़कियों के शादी की न्यूनतम उम्र सीमा जल्द ही 18 से बढ़ाकर 21 साल किया जा सकता है. इसके लिए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. इससे जुड़े बिल को संसद के इसी सत्र में पेश किए जाने की संभावना है. इसको लेकर IUML सांसद अब्दुल वहाब ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा पारित प्रस्ताव पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया, जिसमें महिलाओं की शादी की न्यूनतम आयु 18 से 20 वर्ष तक बढ़ा दी गई थी.

दरअसल विपक्ष के हंगामे से संसद की कार्यवाही नियमित रूप से प्रभावित हो रही है. लखीमपुर खीरी हिंसा मामले और 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन समेत अन्‍य मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है. इसे लेकर गुरुवार को भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा दिखा. इससे सरकार और विपक्ष में गतिरोध बना रहा. इसके कारण संसद की कार्यवाही बाधित हुई.

Related Articles

Back to top button