देशबड़ी खबर

ओमीक्रॉन का गढ़ बन रहा है महाराष्ट्र, 4 और मरीज मिलने के बाद आंकड़ा पहुंचा 32

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 925 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस बीमारी से 10 मरीजों की मौत भी हो गई है. वर्तमान में राज्य में 6467 मामले सक्रिय हैं. इसी के ही साथ राज्य में 4 और मरीज ओमीक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या 32 हो गई है. इसी के ही साथ ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार में मंत्री असलम शेख ने क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर आदेश जारी कर दिया है.

असलम शेख ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि, ओमीक्रॉन वेरिएंट जिस तरह से बढ़ रहा है इसे देखते हुए क्रिसमस और न्यू ईयर पर किसी भी बड़े कार्यक्रम को करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि, जो धार्मिक स्थल खुले हैं उनमें दिशानिर्देशों का पालन करने की सख़्त हिदायत दी गई है.

राज्य में यहां हैं ओमीक्रॉन के इतने केस

मुंबई में -13
पिंपरी चंडीवाड में -10
पुणे में -2
ओसमानाबाद में -2
कल्याण डोम्बीवली में -1
नागपुर में -1
लातूर में -1
वसई विरार में -1
बुलढाना में -1

बंगाल और तेलंगाना में भी मिले ओमीक्रॉन के मामले

इसी के ही साथ बुधवार को ओमीक्रॉन के बंगाल में एक और तेलंगाना में दो मामलों की पुष्टि हुई है. बंगाल में सात साल के बच्चे में ओमीक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है. अधिकारी ने बताया कि यह बच्चा अबू धाबी से हैदराबाद होते हुए पश्चिम बंगाल लौटा है. वह कोलकाता हवाईअड्डे से मालदा अपने रिश्तेदार के यहां गया था. उसे मुर्शिदाबाद के अस्पताल में भर्ती किया गया है.

देश में ओमीक्रॉन के हुए 67 मामले

पूरे देश में अब तक 67 लोग ओमीक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित हो चुके हैं. ओमीक्रॉन का सबसे पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में आया था. WHO के मुताबिक, अब तक 77 देशों में इसकी पुष्टि हो चुकी है. यह वेरिएंट अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा और डेल्टा प्लस के मुकाबले तेजी से फैलता है. यही वजह है कि ओमीक्रॉन ने दुनिया की चिंता बढ़ा दी है.

Related Articles

Back to top button