अयोध्याउत्तर प्रदेश

मेधावियों को टैबलेट और नगद धनराशि देकर किया सम्मानित

अयोध्या। अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह, जिलाधिकारी नितीश कुमार व मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने सोमवार को राज्य स्तरीय व जनपद स्तरीय मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट और नगद धनराशि से कलेक्टेट सभागार में सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2020 की हाईस्कूल व इंटर मीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण 22 मेधावियों की सूची को अंतिम रूप दिया गया है।

राज्य स्तरीय जेबी एकेडमी की प्रांजलि पांडेय को एक टैबलेट व एक लाख की धनराशि से पुरस्कृत किया गया व जनपद स्तरीय कनौसा गर्ल्स इंटर कालेज की रिद्धिमा पांडेय, अदिति कश्यप, श्वेता यादव, निधि यादव व सृष्टि तिवारी को एक-एक टैबलेट व 21 हजार की धनराशि से, देवा इंटर कालेज उसरू के गार्गी पांडेय, विवेक कुमार यादव, सचिन चैरसिया, शालू यादव सहित ग्रामोदय इंटर कालेज, तेजपाल स्मारक इंटर कालेज, अवध किसान इंटर कालेज और अन्य जनपद स्तरीय विद्यालयों के 22 छात्र-छात्राओं को एक-एक टैबलेट व 21 हजार की धनराशि से पुरस्कृत किया गया।

ईंटों पर कर की दर बढ़ाने से नाराज समिति ने दिया धरना

अयोध्या। ईटों पर कर की दर बढ़ाने से नाराज उत्तर प्रदेश ईंट निर्माता समिति ने तिकोनिया पार्क धरना दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। समिति के अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने कहा कि जीएसटी काउंसिल की 45वीं बैठक लखनऊ में 17 सितंबर को भट्ठों में निर्मित लाल ईंटों पर कर दर में बिना आईटीसी क्लेम किए 01% से बढ़ाकर 06% व आईटीसी क्लेम करने पर कर दर 5% से बढ़ाकर 12% किए जाने का प्रस्ताव 1 अप्रैल 2022 से पारित किया गया है। भट्ठे की ईंट पर दो प्रकार के अव्यवहारिक व अनुचित कर दर वृद्धि प्रस्ताव को वापस लिया जाए अन्यथा यह ग्रामीण कुटीर उद्योग कुछ वर्षों में धीरे-धीरे समाप्त हो जायेगा और देश के करोड़ों श्रमिक बेरोजगार हो जाएंगे।

Related Articles

Back to top button