बड़ी खबरविदेश

अमेरिका के लेविस्टन में अंधाधुंध फायरिंग, 22 से ज्यादा की मौत

वॉशिंगटन: अमेरिका में एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक बुधवार को लेविस्टन में फायरिंग होने की सूचना मिली है.

इस फायरिंग में अभी तक 22 से ज्यादा की मौत हुई है. वहीं, दर्जनों की संख्या में लोग घायल हैं. इनमें से कुछ घायलों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. अमेरिकी पुलिस के मुताबिक एक शार्पशूटर ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

पुलिस ने जारी की हमलावर की फोटो

बता दें, अमेरिका में फायरिंग की घटना कोई नई नहीं है. इससे पहले भी फायरिंग की कई वारदातें सामने आई हैं. एंडोस्कोगिन काउंटी शेरिफ ऑफिस (पुलिस) ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर हमलावर का एक फोटो भी पोस्ट किया है. इस फोटो में हमलावर अपने हाथ में एक हथियार लिए नजर आ रहा है.

वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद यह हमलावर कहीं फरार हो गया है. अमेरिकी पुलिस ने हमलावर का हुलिया जारी करते हुए बताया कि यह फुल शर्ट और जींस पहने हुए है. इसके दाढ़ी भी है. लेविस्टन में सेंट्रल मेने ने बयान जारी करते हुए बताया कि इस वारदात में घायलों की संख्या बढ़ भी सकती है. सभी घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

अमेरिकी पुलिस ने की अपील

वहीं, लेविस्टन में फायरिंग की घटना के बाद अमेरिकी पुलिस ने नागरिकों से घर में ही रहने की अपील की है. पुलिस ने कहा कि हमलोग हमलावर को पकड़ने में जुटे हैं और फायरिंग करने के कारणों का पता लगा रहे हैं. पुलिस ने देर रात अलर्ट भी जारी कर दिया है.

Related Articles

Back to top button
65 साल के बुजुर्ग ने की बच्ची से हैवानियत: बहाने से घर बुलाकर किया रेप, चल भी नहीं पा रही थी मासूम अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 17 से शुरू होगा मुख्य अनुष्ठान, जानिए किस दिन होगा कौन सा पूजन रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बनाम केटीएम 390 एडवेंचर बनाम बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस: स्पेक्स, कीमत की तुलना देखिए काशी की अद्भुत देव दीपावली: 10 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे, ड्रोन से गंगा घाट की ये तस्वीरें मोह लेंगी