उत्तर प्रदेशसुलतानपुर

राजकीय मेडिकल कॉलेज में शुरू हुआ आपातकालीन नम्बर

अब घर बैठे मरीजों के तामिरदारों को मिलेगी जरूरी सूचनाएं

सुल्तानपुर (आरएनएस)। सांसद के निर्देश पर स्वशासित मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सलिल श्रीवास्तव ने आपातकालीन कक्ष के लिए एक लैंडलाइन नंबर 05362-241339 एवं मोबाइल नंबर 94544 55083 शुरू कर दिया है।मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद ने प्राचार्य से सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करने का निर्देश देते हुए मरीजों को बाहर की दवा न खरीदनी पड़े इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रबंध करने का निर्देश भी दिया।श्रीमती गांधी ने मरीजों को अस्पतालों में खुले प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर बाजार से काफी कम दामों में मिलने वाली सस्ती जेनेरिक दवाओं को ओपीडी में डाक्टरों द्वारा लिखे जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। जिस पर प्राचार्य ने सांसद महोदय को बताया कि अभी तक शासन की जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर को बाहर की दवा लिखने पर बर्खास्त कर दिया है, वहीं महिला अस्पताल के कर्मचारियों पर भी निलंबन व बर्खास्त करने की कार्रवाई की है। प्राचार्य ने सांसद को बताया कि मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे ऑपरेशन की सुविधा, पैथोलॉजी आदि शुरू कर दी गई है।अब एक दिन में लगभग 17 से 18 ऑपरेशन होने शुरू हो गए हैं।एमसीएच विंग न शुरू हो पाने का कारण बताते हुए प्राचार्य ने सांसद को अवगत कराया कि तीन कार्यदाई संस्थाओं से वार्तालाप अंतिम चरण में हैं। और लगभग सभी एजेंसियो ने आश्वस्त किया है कि उनके द्वारा एमसीएच विंग की दिक्कतों को जल्दी ही दुरुस्त कर दिया जाएगा।जिससे मरीजों को और सुविधा मिलना शुरू हो जाएंगी।सांसद ने प्राचार्य का मेडिकल कॉलेज बनने के बाद कम समय में व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए और मरीजों को बेहतर सुविधाएं दिलाने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया और सरकार की नीतियों पर काम करने के लिए निर्देशित किया।

Related Articles

Back to top button