देशबड़ी खबर

नवाब मलिक का नया खुलासा, गोसावी और काशिफ खान का वाट्सअप चैट शेयर कर पूछा- समीर वानखेड़े का इससे क्या संबंध है?

आर्यन खान ड्रग्स मामले में एनसीपी नेता और मंत्री नवाब मलिक एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर लगातार हमले करते रहे हैं. उनका आरोप है कि समीर वानखेड़े ने मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को फर्जी छापेमारी कर के फंसाया है. उनका इरादा आर्यन खान को फंसा कर शाहरुख खान से वसूली करने का था. नवाब मलिक ने आज (16 नवंबर, मंगलवार) फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर समीर वानखेड़े की भूमिका पर सवाल उठाए. नवाब मलिक ने कहा कि, ‘मैंने एक वाट्सअप शेयर किया है और इस मामले में कुछ सवाल खड़े किए हैं. आर्यन खान के साथ छापेमारी के दौरान सेल्फी लेने वाले किरण गोसावी और एक दिल्ली के शख्स के बीच हुए वाट्सअप चैट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है. इससे एक बार फिर समीर वानखेड़े और काशिफ खान के संबंधों पर सवाल खड़े होते हैं. मुंबई से लेकर दुबई तक, दुबई से लेकर गोवा तक इसका ड्रग्स का धंधा फल-फूल रहा है. इससे पूछतात क्यों नहीं की जा रही?’

आगे नवाब मलिक ने कहा कि, ‘क्रूज रेड के दौरान लोगों को टारगेट कर पकड़ा गया. आर्यन खान को फंसाया गया. के.पी गोसावी और मनीष भानुशाली मुख्य भूमिका  में हैं. समीर वानखेडे ने जिन्हें बचाना था उन्हें बचा लिया, जिन्हें बचाया गया उनमें काशिफ खान भी था. इस पूरे मामले में एक वाइट दुबई नाम का भी कैरेक्टर है. गोसावी के चैट में उसका उल्लेख है. देश में यह ड्रग्स का बड़ा धंधा चलाता है.वानखेड़े ने उसे भी जाने दिया.’

‘काशिफ खान समीर वानखेड़े का मनी कलेक्टर है’

आगे नवाब मलिक ने कहा, ‘मुंबई क्रूज ड्रग्स केस का इनफॉर्मर दिल्ली का है. लोग सवाल करेंगे कि यह फैब्रिकेटेड ट्वीट है, इसका नम्बर के साथ भी जानकारी साझा करूँगा.वानखेड़े जवाब दें काशिफ खान से क्या रिश्ता है, उसको क्यों छोड़ा गया ? आपने उसे क्यों नही पूछताछ के लिए बुलाया? काशिफ खान समीर वानखेड़े का मनी कलेक्टर है. काशिफ खान एक कोर्ट से भगोड़ा भी घोषित है.फैशन टीवी का हेड बनकर घूम रहा है. उसकी जांच की जाए.’

‘काशिफ खान और वाइट दुबई से पूछताछ क्यों नहीं की जा रही?’

नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में  कहा  कि  के.पी.गोसावी और खबरी के बीच हुए काशिफ खान के बारे में वाट्सअप चैट में काशिफ खान पर साफ संदेह जाता है. उससे सवाल क्यों नहीं खड़े किए जा रहे? काशिफ खान के खिलाफ सबूत दिए जाने के बावजूद उसे अरेस्ट क्यों नहीं किया जा रहा? इस पूरे मामले में वाइट दुबई नाम का जो कैरेक्टर है, उससे पूछताछ क्यों नहीं की जा रही? इनका समीर वानखेड़े से क्या संबंध है?

ऐसे है गोसावी के वाट्सअप चैट में काशिफ खान और वाइट दुबई का उल्लेख 

नवाब मलिक ने आज सुबह ही इस बारे में ट्वीट किया था. इसके बाद उन्होंंने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इस ट्वीट से जुड़े मुद्दे विस्तार से समझाते हुए मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में समीर वानखेड़े की जांच के तरीके पर जमकर हमले किए. उन्होंने बताया कि वाट्सअप चैट में साफ तौर से वाइट दुबई नाम के शख्स का उल्लेख है. उसके बारे में जानकारी चैट में दी गई है. इस चैट में दिल्ली के खबरी से फोटो भेजने को कह रहा है. इसके बाद गोसावी को वो काशिफ खान का फोटो भेजता है. नवाब मलिक ने सवाल किया कि, ‘जिस तरह से फोटो के आधार पर लोगों की पहचान कर उन्हें पकड़ा गया था. उसी आधार पर काशिफ खान को क्यों नहीं पकड़ा गया? उसे सेफ पैसेज क्यों दिया गया? वो क्रूज पर दो दिनों तक क्या कर रहा था?’

‘समीर वानखेड़े गोवा ड्रग्स रैकेट पर कार्रवाई क्यों नहीं करते?’

नवाब मलिक ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘काशिफ खान गोवा में छुपकर बैठा है. समीर वानखेड़े जोनल डायरेक्टर हैं. इस लिहाज से उनके हाथ गोवा का भी चार्ज है. गोवा में ड्रग्स टूरिज्म चलता है यह दुनिया भर में लोगों को पता है. रशियन माफिया यह ड्रग्स रैकेट चलाता है. लेकिन गोवा में कोई कार्रवाई नहीं होती. क्योंकि गोवा में रैकेट काशिफ खान चलाता है.’

एनसीबी की गोसावी की पूछताछ की याचिका कोर्ट ने ठुकराई

इधर एनसीबी ने इस  क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में किरण गोसावी को पंच गवाह होने की वजह से उससे पूछताछ की कोर्ट से इजाजत मांगी थी. लेकिन विशेष नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेस (NDPS) कोर्ट ने एनसीबी की यह विनती ठुकरा दी है. गोसावी फिलहाल पुणे के यरवदा जेल में न्यायिक हिरासत में है. कोर्ट ने कहा कि गोसावी JMFC पुणे की कस्टडी में है. एनसीबी को सही जगह पर याचिका दाखिल करनी चाहिए. इससे पहले शुक्रवार को एनसीबी के DDG ज्ञानेश्वर सिं ह ने कहा था कि किरण गोसावी से पूछताछ के लिए याचिका दायर की गई है. सोमवार को कोर्ट में सुनवाई है. कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी.

Related Articles

Back to top button