उत्तर प्रदेशबरेली

युवा सम्मेलन में विधायक पंकज सिंह बोले- पहले सुनते थे देश बदल रहा है लेकिन जबसे सीएम योगी आए तो लगा की यूपी बदल रहा है

बरेली। भाजपा युवा मोर्चा की ओर से मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजयुमो प्रदेश प्रभारी एवं नोएडा के विधायक पंकज सिंह शामिल हुए। पंकज सिंह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे हैं। सम्मेलन में बरेली जनपद की 9 विधानसभा क्षेत्रों से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे। मंच पर पंकज सिंह का जोरदार स्वागत किया गया। सम्मेलन में भी ज्यादा पहुंचने की वजह से कुर्सियां कम पड़ गई। हाथों में भाजपा के झंडे तख्तियां लेकर कार्यकर्ता खड़े नजर आए।

वहीं, पंकज सिंह ने कहा कि प्रदेश के 75 जनपदों में 3 जनवरी को युवा सम्मेलन का आयोजन करना है। 2022 का चुनाव नजदीक आ गया है। कभी भी तारीखों की घोषणा हो सकती है। किसी भी कालखंड में बड़ा से बड़ा आंदोलन उठाकर देख लें तो नौजवानों ने उस को धार देने का काम किया है। 2016 में सुनते थे कि देश हमारा बदल रहा है जब 2017 में युवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए तो लगा की यूपी बदल रहा है।

संत हमारा मुख्यमंत्री है तो हमारे उत्तर प्रदेश में संपन्नता आएगी और तभी देश आगे बढ़ेगा। कोई ताकत यूपी को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती। युवा मुख्यमंत्री तो समाजवादी सरकार में भी देखा था लेकिन उस युवा मुख्यमंत्री का काम प्रदेश के नौजवानों से नहीं, अपने परिवार का कल्याण में ज्यादा फोकस रहा। उस समय उत्तर प्रदेश के लोगों को भरोसा हुआ कि नौजवान सीएम मिला है तो शायद उत्तर प्रदेश में बड़ा परिवर्तन हो लेकिन समाजवादी सरकार ने उत्तर प्रदेश को बढ़ाने का काम नहीं किया। संगठन और परिवार का एक विभाग बना दिया था, जिससे जनता का नही, सिर्फ अपने लोगों का कल्याण किया गया।

Related Articles

Back to top button