उत्तर प्रदेशगोरखपुरताज़ा ख़बर

रात्रि भोज पर सीएम योगी से मिले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, यूपी चुनाव को लेकर की चर्चा

केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान गुरुवार की शाम गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। धर्मेंद्र प्रधान, शुक्रवार को महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद का संस्थापक सप्ताह समारोह 2021 के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। मंदिर पहुंच उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन पूजन कर ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर माथा टेका। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद, राज्य में चल रहे विकास कार्यो एवं चुनावी गतिविधियों पर चर्चा की।

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक समारोह के समापन में शामिल होने के लिए गुरुवार की शाम 7 बजे केंद्रीय शिक्षा मंत्री गोरखपुर एयरपोर्ट आ गए थे। उसके बाद वे सर्किट हाउस पहुंचे। उसके बाद 8.45 बजे वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आमंत्रण पर रात्रि भोज पर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। वैदिक मंगल ध्वनियों के बीच उनका मंदिर परिसर में स्वगात किया गया। उसके बाद उन्होंने गुरु गोरखनाथ एवं अखण्ड ज्योति का दर्शन कर पूजन किया। फिर ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर पहुंच कर माथा टेक आशीर्वाद लिया। गोरक्षपीठाधीश्वर कक्ष में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उन्होंने उत्तर प्रदेश के विकास, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सूबे के हालत पर बातचीत की। मंदिर में भोजन ग्रहण करने के बाद पीठाधीश्वर कक्ष में उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ चर्चा की। फिर देर रात सर्किट हाउस लौट आए।

Related Articles

Back to top button