उत्तर प्रदेशनोएडा

वायु प्रदूषण फैलाने पर नोएडा के बिल्डर पर 5 लाख रुपए का जुर्माना, 15 दिन में जमा करनी होगी रकम

वायु प्रदूषण फैलाने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक बिल्डर पर 5 लाख रुपये जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही जुर्माने की रकम 15 दिन में जमा करने और प्रदूषण रोकने के लिए नियमित पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिए हैं. NCR में वायु प्रदूषण रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट और NGT के निर्देश पर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन ने निर्माण कार्यों समेत प्रदूषण फैलाने वाली सभी गतिविधियों पर रोक लगा रखी है. इस आदेश पर अमल करते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO नरेंद्र भूषण ने भी ग्रेटर नोएडा में हर तरह की निर्माण गतिविधियों पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया.

इस बिल्डर पर लगा जुर्माना

इसके बावजूद सेक्टर-10 स्थित श्रीजा रियल एस्टेट सोल्युशंस (कोको काउंटी) ने निर्माण कार्य जारी रखा. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के परियोजना विभाग के अंतर्गत वर्क सर्किल दो के वरिष्ठ प्रबंधक श्योदान सिंह के नेतृत्व में टीम ने सूचना मिलने पर साइट का निरीक्षण किया. साइट पर निर्माण होने व प्रदूषण फैलाने पर बिल्डर पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया है. उन्होंने यह रकम दो हफ्ते में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खाते में जमा कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही साइट पर नियमित तौर से पानी का छिड़काव रोकने करने को कहा है, ताकि धूल न उड़ सके.

हेल्पलाइन नंबर भी जारी

सीईओ ने प्रदूषण रोकने में सभी ग्रेटर नोएडावासियों से सहयोग की अपील की है. साथ ही कूड़ा न जलाने की भी अपील की है. अगर कहीं कूड़ा जलता दिखे या फिर धूल उड़ती दिखे तो इसकी सूचना प्राधिकरण के कॉल सेंटर नंबर पर 0120–2336046, 47, 48 और 49 पर दे सकते हैं. इसके अलावा व्हाट्सएप नंबर 8800203912 पर भी मैसेज कर सकते हैं.

ग्रेटर नोएडा की हवा साफ रिकॉर्ड

मौसमी दशाओं का साथ देने की वजह से दिल्ली-एनसीआर की हवा में हल्का सुधार हुआ है. इस कड़ी में ग्रेटर नोएडा की हवा 152 एक्यूआई के साथ सबसे साफ रिकॉर्ड हुई है. वायु मानक संस्था सफर का अनुमान है कि 15 दिसंबर के बाद हवा की गुणवत्ता में ज्यादा सुधार हो सकता है. सफर के अनुसार, हवा अब भी बुरी स्थिति में है. बता दें, बीते दिन सोमवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 256 दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का एक्यूआई 254 रहा. इससे एक दिन पहले यह 281 रिकॉर्ड किया गया था. वहीं, गाजियाबाद का एक्यूआई 272, ग्रेटर नोएडा का 152, गुरुग्राम का 207 और नोएडा का एक्यूआई 214 रिकॉर्ड किया गया.

Related Articles

Back to top button