अमेठीउत्तर प्रदेश

अमेठी में पहुंचे राहुल गांधी एक बार फिर से रिश्तो की दुहाई देना नहीं भूले

उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए एक बार फिर कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अमेठी के पूर्व सांसद रहे राहुल गांधी एवं उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे। इस दौरान भाई-बहन दोनों का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर ढोल नगाड़ों के साथ फूलों की बारिश करते हुए जमकर स्वागत किया। अमेठी जनपद की सुरक्षित विधानसभा सीट जगदीशपुर पहुंचने पर हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी की योगी मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि –

कुछ दिन पूर्व प्रियंका आई मुझसे कहा हम लखनऊ जायेंगे लेकिन मैंने कहा हम पहले अपने घर अमेठी जायेंगे,हम आप लोगों का तहे दिल से स्वागत करते हैं।2004 में मैं पहली बार अमेठी आया चुनाव लड़ा और जीता,आप लोगों ने हमको राजनीति के रास्ते पर लाया उसके लिए धन्यवाद। देश में महंगाई और बेरोज़गारी बहुत है इस मामले में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कुछ नहीं बोले। कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री गंगा स्नान किया लेकिन रोजगार को लेकर एक बार भी नही बोले। हमारे देश के बेरोज़गारो को रोजगार क्यों नहीं मिला, हमारे देश में मंहगाई कब खत्म होगी मोदी जी नहीं बताए। लेकिन हम बताएंगे,देश में नोटबंदी, जीएसटी, कोरोना काल ही महंगाई का कारण है। मोदी जी ने 3 कृषि काले कानून लाए,और फिर माफी मांगी की मुझसे गलती हो गई हमें माफ कर दे।हमने संसद में पूछा 700 किसान शहीद हुए बताए क्या मदद की किसानों की, लेकिन कुछ नहीं बोले। नोटबंदी और जीएसटी से छोटे दुकानदारों को कुछ फायदा नहीं मिला। हिन्दुस्तान का पूरा धन 2-3 पूंजीपतियों को सिर्फ दिया जा रहा है और मोदी जी उन्हीं का सपोर्ट कर रहे हैं।हम दो हमारे दो नरेंद्र मोदी का धंधा है।नरेंद्र मोदी कभी गंगा स्नान करेंगे,कभी केदारनाथ चलें जायेंगे,कभी हवाई जहाज लैंड करवाऐंगे जनता को भर्मति करने के लिए काम कर रहे हैं। आज लद्दाख में चाइना की सेना हिन्दुस्तान में बैठी है, चाइना की सेना ने हिन्दुस्तान की जमीन को कब्जा कर लिया है लेकिन नरेन्द्र मोदी जी कह रहे हैं कोई जमीन नहीं ले रहे हैं लेकिन उन्हीं के लोग कहते है जमीन चाइना सेना ने लिया है। हिन्दू और हिन्दुत्व वादी में क्या अंतर है हम बता रहे हैं जो सही हिन्दू होता है वह सच्चा बोलता है, हिन्दुत्वादी जो होते हैं वो सिर्फ झूठ बोलते हो और जनता का शासन छीन लेते है, सच्चा बोलने वाला हिन्दू होता है। देश में हिन्दुत्वादी लोग नफरत फैलाकर सत्ता छीनने का काम करते हैं बस।

इसके उपरांत जगदीशपुर के रामलीला मैदान से राहुल गांधी ने “भाजपा भगाओ महंगाई हटाओ” को लेकर कांग्रेश प्रतिज्ञा पदयात्रा की शुरुआत की यह पदयात्रा 6 किलोमीटर लंबी रही । अंत में उन्होंने हरीमऊ में जाकर इस पर यात्रा का समापन किया । इस बीच कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए राहुल गांधी की पदयात्रा के बीच में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी की हार्डिंग को हटाने को लेकर जमकर बवाल हुआ यह तक पुलिस प्रशासन से तीखी नोकझोंक होने के बाद झड़प भी हुई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्मृति ईरानी के की होर्डिंग फाड़ दिया । उग्र हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी मुर्दाबाद प्रियंका गांधी मुर्दाबाद तथा वापस जाओ वापस जाओ के नारे लगाने लगे । जवाब में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने योगी मोदी मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए हालांकि दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं को समझाने में पुलिस प्रशासन डाटा रहा। हालांकि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अंततोगत्वा स्मृति ईरानी की होल्डिंग को फाड़ दिया। कांग्रेस की पदयात्रा में पहुंची महिलाओं ने “मैं भी प्रियंका’ लिखे स्लोगन की तख्ती लेकर प्रतिज्ञा पदयात्रा में शामिल हुई इस यात्रा में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। हरीमऊ में जनसभा की शुरुआत प्रियंका गांधी के द्वारा किया गया इस दौरान उन्होंने मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि-

ढाई साल पहले कोरोना लहर में अचानक लाकडाउन कर दिया गया। उसमें अमेठी के लोग देश के कोने-कोने में फंसे थे। , लेकिन उस समय हम लोगों ने लोगों को घर पहुंचाया था, उस समय भाजपा ने कुछ नहीं किया हम लोगों ने बसों का जुगाड़ किया। कोरोना काल में लोग मर रहे थे हम लोग आक्सीजन भेज रहे थे लेकिन आक्सीजन की ट्रक नहीं आने दिया, बड़ी मुश्किल से रायबरेली में आक्सीजन का जुगाड़ हुआ और लोगों की जान बची। किसानों को खाद नहीं मिल रही है किसान खाद लेने के लाइन में लगे और खाद नहीं मिली उसमें भी किसान परेशान रहे, आवारा पशुओं से निपटने के लिए कुछ नहीं हुआ, गौशालाओं में गांव नहीं है ट्रकों पर लाद कर गौ की हत्या हो रही है। किसानों को गन्ना का दाम न मिलना,खाद न मिलना, किसानों को परेशान किया जा रहा है, लखीमपुर में किसानों की हत्या हुई,हत्यारा मोदी के साथ मंच पर रहता है। महिलाओं को गैस सिलेंडर मिला लेकिन एक हजार का है पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हैं , सब्जी महंगी है किसानों के अनाजों की कीमत नहीं मिल रही है । लेकिन वो लोग हजारों रूपए खर्च कर बनारस आते हैं,सबका धर्म होता है लेकिन धर्म के नाम पर दिखावा नहीं किया जाता है। अमेठी में फूडपार्क रोका गया, रायबरेली में एम्स को बंद करवाने का काम कर रहे हैं भाजपा । कांग्रेस पार्टी संघर्ष कर रहा है , वहीं कांग्रेस द्वारा खुलवाई गई कम्पनियो को मोदी जी के बड़े बड़े पूंजीपतियों को बेचा जा रहा है। प्रियंका गांधी ने कहा मेरी सरकार बनी तो कृषि कर्ज माफ, बिजली बिल माफ, किसानों के गेहूं धान 25 सौ रुपए के खरीदें जायेंगे, बेरोजगार लोगों को नौकरी दी जायेगी, बीमार लोगों का 10लाख तक निःशुल्क इलाज होगा, छात्राओं को स्मार्ट फोन और स्कूटी मिलेगा। किसान परेशान हैं और भाजपा के बड़े बड़े नेता मस्त है बदल डालिए ये सरकार। महिलाओं को सशक्त बनाओ गैस सिलेंडर मत दो , महिलाओं को राजनीति में लाओ 3 सिलेंडर हम देंगे। आंगनबाड़ी व आशाबहूओ को 10 हजार रूपए का मानदेय दिया जाएगा। आप लोगों ने हमको सिखाया राजनीति,आप लोगों ने सेवा करना सिखाया,आप लोगों ने हमें सेवा करने का मौका दिया हमें गर्व है की हम अमेठी के वासी हैं।

प्रियंका गांधी के तत्काल बाद राहुल गांधी मंच पर खड़े होकर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करने लगे अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि-

आज हमको आकर बहुत खुशी हुई आप ने जो प्यार दिया उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद। हमारा आप का जो रिस्ता है वो घर का ,जब हम छोटे थे हम पिता जी के आते थे। हमारा आप का जो रिस्ता है वो घर का ,जब हम छोटे थे हम पिता जी के साथ आते थे। यहां पर कांग्रेस पार्टी ने सड़कों व नेशनल हाईवे का जाल बिछाया। मेरे बचपन में बहुत गांव ऐसे थे जो बरसात में तालाब हो जाते हैं हम लोग पिता के आते थे हमारा आपका घर का रिश्ता है, हमारे दादा दादी, पिता माता का अमेठी से दिल और परिवार का रिश्ता है ये रिश्ता बहुत लम्बा चलेगा। हमें झूठ नहीं बोलना है,मैं जब अमेठी का एमपी था तो हमने अमेठी में सड़कों का जाल बिछाया और हिन्दुस्तान के नक्शे में देखें सबसे ज्यादा अमेठी से नेशनल हाईवे निकलता है। अमेठी में रेलवे स्टेशन,नई रेलवे लाइन, फैक्ट्री हमने बना के दिया। प्रधानमंत्री ने अमेठी आकर झूठ बोला की एके 203 हमने दिलाई लेकिन वो सब लोग जानते हैं की गन फैक्ट्री कांग्रेस की देन है। आप ने देखा प्रधानमंत्री ने गंगा में स्नान किया। एक आदमी स्वयं गंगा में स्नान किया, मोदी जी ने स्नान करते समय योगी जी और सबको हटा दिया , हमने इतिहास में पहली बार देखा गंगा में सिर्फ एक आदमी ने ही स्नान किया। मोदी जी बचपन मगरमच्छ से लड़ें थे आप मानेंगे हमें झूठ नहीं बोलना। पूरे देश में हिन्दू धर्म की बात करते हैं , क्या हिन्दू झूठा होता है? हिन्दू का मतलब हम बताते हैं, हिन्दू कभी झूठ नहीं बोलता। जो व्यक्ति कभी किसी के सामने सिर नहीं झुकाता है वो सच्चा हिन्दू है, महात्मा गांधी ने अपनी पूरी जिंदगी सच्चाई के बारे में लिखा है सच्चाई क्या होती है, इसीलिए महात्मा नाम पड़ा। नाथूराम गोडसे हिन्दूत्वादी था,इसलिए तो नाथूराम गोडसे एक कायर और कमजोर आदमी था। इसीलिए नफ़रत करते हुए सच्चा बोलने वाले को गोली मारी थी। इसलिए हम लोग गोडसे को महात्मा नहीं बोल सकते ,हिन्दुत्वादी लोग अकेले गंगा में स्नान करता है और सच्चा हिन्दू एक साथ कई लोग गंगा में स्नान करते हैं। नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि मैं देश के 2 करोड़ नौजवानों को नौकरी दूंगा लेकिन नहीं दिया। नरेंद्र मोदी जी ने कहा चाइना की सेना हिन्दुस्तान में नहीं आई , लेकिन चाइना की सेना ने भारत में 1 हजार किलोमीटर कब्जा कर रखा है। नरेंद्र मोदी जी ने हिन्दुस्तान के पूंजीपतियों के लिए काम किया है। गांधी जी को गोली लगी तो वह मुँह से राम बोले थे लेकिन जब गोडसे को फांसी दी जा रही थी तो वो रो रहा था।

Related Articles

Back to top button