उत्तर प्रदेशकानपुर

कन्नौज में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर चल रही रेड, खजाने की तलाश में सो नहीं पा रहे अधिकारी; 60 घंटे से चल रहा ऑपरेशन

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में इत्र की तलाश में आई GST की विजिलेंस टीम बीते करीब 60 घंटे से सर्च ऑपरेशन चला रही है. इस दौरान टीम के अधिकारियों को नींद लेना मुश्किल हो रहा है. कुछ पाने की चाहत में लगातार काम में जुटे अधिकारियों को आंख झपकाने की भी फुर्सत नहीं मिल रही है. ऐसे में पीयूष जैन के घर से देर रात तक चहलकदमी की आवाजें बाहर आती है. ये साफ होगया हैं कि सर्च ऑपरेशन में जुटे अधिकारी नींद नहीं ले रहे हैं.

दरअसल, कानपुर के बाद कन्नौज में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर और कारोबारी ठिकाने पर खजाने की तलाश में जुटी GST की विजिलेंस टीम शुक्रवार की दोपहर यहां आ धमकी थी. इस दौरान टीम पीयूष जैन के घर में 4 बजे दाखिल हुए थे. तब से लेकर अब तक 60 घंटे से भी ज्यादा समय बीत चुका है. ऐसे में विजिलेंस टीम का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है. हालांकि टीम के अफसर लगातार अपने-अपने काम में लगे हुए हैं. विजिलेंस टीम के साथ ही उनकी मदद में शामिल यहां के लोकल पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

वहीं, पुलिसकर्मी भी तब से लगातार उनके ही साथ हैं. पुलिसकर्मी बताते हैं कि वह तो कुर्सी पर बैठकर नींद ले लेते हैं, लेकिन विजिलेंस टीम के सदस्य लगातार काम कर रहे हैं. रात के समय जरूर कोई सदस्य थोड़ी देर के लिए ब्रेक ले लेता है, लेकिन वह तब भी काम से मुंह नहीं मोड़ता है. वहीं, पहले दिन महज 12 अधिकारी टीम में शामिल थे. अब हर रोज इसकी संख्या बढ़ रही .

पीयूष के बेटों के साथ अपने ही घर में मेहमान जैसा हो रहा सलूक

बता दें कि पीयूष जैन के बेटे प्रत्यूष और मोलू बीते 3 दिनों से अपने ही घर में मेहमान बने हुए हैं. वह कहीं भी अपनी मर्जी से जा नहीं सकते हैं. फिलहाल वे टीम के सदस्यों के इशारों पर ही वह लगातार घर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से की तरफ जा रहे हैं. ऐसे में टीम के सदस्य अपनी जांच के मुताबिक जब चाहते हैं, जिधर चाहते हैं, उधर ले जाते हैं. इस दौरान उन्हें किसी से भी बात करने की इजाजत नहीं है. अपने घर से बाहर निकलने पर वह मौजूद लोगों से भी नजर चुराते दिखते हैं. जब तक जांच पूरी नहीं जाती है, तब तक वह इसी तरह विजिलेंस टीम के ही इशारे को मानेंगे. जांच के बाद ही उन्हें राहत मिल सकती है.

जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलते हैं पुलिस के जवान

गौरतलब है कि GST की विजिलेंस टीम के साथ कोतवाली पुलिस के कई जवान भी पीयूष जैन के घर पर ही हैं. हालांकि वह जवान जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलते हैं. फिलहाल उन्हें ज्यादातर पीयूष जैन के बेटों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना और वापस लाना होता है. इसके अलावा घर में मौजूद लोगों के लिए लंच और पीने की पानी की बोतल लाना उनकी रूटीन में शामिल है. इस रेड के दौरान उन्हें किसी से भी बात करने की परमिशन नहीं है.

Related Articles

Back to top button