उत्तर प्रदेशलखनऊ

‘अखिलेश सरकार में हुए 200 से ज्यादा दंगे’, सपा अध्यक्ष के संविधान को कुचलने वाले बयान पर सिद्धार्थनाथ सिंह का तंज

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर संविधान को कुचलने का आरोप लगाया. अखिलेश को जवाब देते हुए यूपी के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि 2012-2016 के बीच उनकी सरकार में यूपी में 200 से ज्यादा दंगे हुए थे. सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि अखिलेश सरकार के खिलाफ टिप्पणी करने के बाद शाहजहांपुर के पत्रकार को जिंदा जला दिया गया था.

योगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में निष्पक्ष जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं कुछ लोगों को मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

‘अखिलेश सरकार में हुए 200 से ज्यादा दंगे’

‘ये संविधान कुचलने वाली सरकार’

आशीष मिश्रा के पुलिस के सामने पेश होने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि लखीमपुर की घटना का वीडियो जिसने भी देखा उसने घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि ये संविधान कुचलने वाली सरकार है. सबने सब कुछ देखा फिर भी दोषी अभी तक नहीं पकड़े गए हैं. जिन भी परिवार से वह मिले सबने कहा कि दोषी को सज़ा मिले. अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार अभी भी सो रही है, सरकार अभी भी दोषियों को बचाना चाहती है. ये सरकार केवल ताकतवर लोगों के लिए है, ये सरकार किसानों के लिए नहीं है. जनता ये सब देख रही है, आने वाले समय में बीजेपी का सफाया होगा.

‘सरकार क्यों कर रही है न्याय में देरी’

अखिलेश ने शुक्रवार को हिंसा में मारे गए दो किसानों के परिवारों से मुलाकात के दौरान कहा कि सरकार पुलिस की ताकत के बल पर राज्य को चलाना चाहती है. इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि यूपी में बीजेपी सरकार के दिन गिने जा रहे हैं. सपा अध्यक्ष ने सवाल उठाया थे कि लखीमपुर खीरी हिंसा के वीडियो सामने आने और गवाहों के बयान दर्ज करने के बावजूद सरकार न्याय में देरी क्यों कर रही है.

Related Articles

Back to top button