उत्तर प्रदेशजौनपुर

अखिलेश के बयान पर केशव का पलटवार, कहा- ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कन्नौज में इत्र कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी पर समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा रोष व्यक्त करने को ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’ बताया है। भाजपा की जनविश्वास यात्रा में शामिल होने यहां पहुंचे मौर्य ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, “मैंने छापे के बार में सुना नहीं है, लेकिन यदि आप कह रहे हैं तो मैं यही कहूंगा कि छापेमारी की कार्रवाई पर अगर उनके (अखिलेश) मुंह से एक भी शब्द निकला तो चोर की दाढ़ी में तिनके जैसा है।”

गौरतलब है कि आयकर विभाग ने आज कन्नौज में इत्र कारोबारी और सपा के विधान परिषद सदस्य पुष्पराज जैन के घर छापा मारा है। आयकर विभाग की इस कार्रवाई को अखिलेश ने सरकार की बदले की भावना से की गयी कार्रवाई बताया है। मौर्य ने कहा कि जांच एजेंसियां अगर कार्रवाई नहीं करतीं तो गरीब के खजाने का छुपाया गया 280 करोड़ रुपये कैसे बाहर निकलता।

केशव ने कहा कि सपा ने अपने शासनकाल में जो भ्रष्टाचार किया, उसका अब खुलासा हो रहा है। सपा इस तरह की कार्रवाई का स्वागत करने की बजाय अगर इस पर रोष प्रकट कर रही है तो जरूर दाल में कुछ काला है।

कांग्रेस, सपा और बसपा की जीन में है भ्रष्टाचारः मुख्यमंत्री योगी

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के गढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन विश्वास यात्रा के जरिए रायबरेली का सियासी पारा भीषण सर्दी में गर्म कर दिया।834 करोड़ की 381 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री कांग्रेस, सपा और बसपा पर जमकर बरसे।

Related Articles

Back to top button