उत्तर प्रदेशकानपुर

परफ्यूम कारोबारी ‘धनकुबेर’ पीयूष जैन की संपत्ति में और हुआ इजाफा, नकद राशि 197.45 करोड़ तक पहुंची

उत्तर प्रदेश के कानपुर में जीएसटी और टैक्स चोरी के मामले में गिरफ्तार किए गए परफ्यूम कारोबारी पीयूष जैन की संपत्ति में और ज्यादा इजाफा हुआ है. असल में पीयूष जैन की संपत्ति में करीब एक करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है और अब ये 197.45 करोड़ तक पहुंच गई है. जबकि इससे पहले ये राशि 196.45 करोड़ रुपये थी. वहीं जीएसटी की प्रेस विज्ञप्ति के जरिए कानपुर से कुल 177.45 करोड़ और कन्नौज से 19 करोड़ की राशि की जब्ती हुई थी.

जानकारी के मुताबिक अभी तक पीयूष जैन के पास से कुल 196.45 करोड़ की जब्ती हुई ती और इसके अलावा उसके पास से 11 करोड़ सोने के बिस्कुट और 6 करोड़ चंदन का तेल था. लेकिन अब कुल राशि 197.45 करोड़ नकद तक पहुंच गई है. जबकि पहले ये 196.45 करोड़ रुपये थी और इसमें एक करोड़ की राशि बढ़ गई है. वहीं इसके साथ ही जीएसटी ने कहा कि कुछ रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि पीयूष जैन ने 52 करोड़ रुपये की टैक्स देनदारी स्वीकार कर ली है और कानपुर और कन्नौज से वसूली गई रकम अब वापस की जाएगी.

जीएसटी करेगी जांच

वहीं जीएसटी ने साफ किया है कि पीयूष या उनकी कंपनी ने ऐसा किसी भी टैक्स का भुगतान नहीं किया है और कितना टैक्स जेनरेट हुआ है. इसकी जांच की जाएगी और उसके बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकेगा. जीएसटी का कहना है कि जब तक मामले की सुनवाई नहीं होती है, तब तक रिकवरी कैश स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में केस प्रॉपर्टी के तहत जब्त रहेगा.

पीयूष जैन के दामाद और वकील ने कोर्ट में दाखिल की है याचिका

दरअसल 27 दिसंबर को पीयूष के दामाद और वकील की ओर से कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी और कहा गया था कि पीयूष जैन को गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने दावा किया था कि पीयूष जैन जीएसटी में टैक्स के 52 करोड़ रुपये जमा करने को तैयार हैं. लेकिन इस मामले में कोर्ट का कोई आर्डर नहीं आया है और ये जैन के वकील की तरफ से सिर्फ याचिका की दाखिल की गई थी.

Related Articles

Back to top button