उत्तर प्रदेशमेरठ

व्यापारी के मन की बात नहीं सुनते प्रधानमंत्री : लोकेश अग्रवाल

मेरठ। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों ही सरकारें व्यापारी के मन की बात नहीं सुनती। व्यापारी के मन की पीड़ा को नहीं जानती, इसलिए वह आए दिन व्यापारी उत्पीड़न का कोई न कोई प्रयोग करती रहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी व्यापारी के मन की बात नहीं सुनते। प्यारे लाल शर्मा स्मारक सभागार में मंगलवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के वार्षिक अधिवेशन एवं व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने जीएसटी लागू करते समय कहा था, अब जीएसटी लगाने के बाद कोई अन्य उपकर नहीं लगाएंगे।

लेकिन हर तीसरे महीने कोई न कोई नया उपकर लगाकर अपनी बात से मुकर रहे हैं। जिस प्रकार जीएसटी की दरें बढ़ाई जा रही हैं, वह संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। व्यापार मंडल इसके खिलाफ जनवरी में एक व्यापक आंदोलन छेड़ेगा और जरूरत पड़ी तो दिल्ली जंतर-मंतर पर जाकर भी आंदोलन चलाएगा। व्यापारी सम्मेलन में प्रदेश भर के लगभग 40 जिलों के व्यापारी और पदाधिकारियों ने भाग लिया। सम्मेलन में प्रदेश भर के 40 व्यापारियों को व्यापार रत्न से भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश की मासिक पत्रिका व्यापार चर्चा का विमोचन किया गया।

लोकेश अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी के सुरक्षा के सम्मान के लिए व्यापार मंडल सदैव कटिबद्ध है। इसके लिए अगले एक साल में न्याय पंचायत स्तर पर संगठन खड़ा कर वहां व्यापार मंडल की इकाई बनाई जाएगी। अभी कोरोना से व्यापार व्यापारी उबर भी नहीं पाया था कि सरकार ने जीएसटी की दरों को बढ़ाने की घोषणा कर दी। उससे व्यापार और चौपट हो जाएगा तथा आम जनता महंगाई की चक्की में पिसेगी। सम्मेलन में आए व्यापारियों ने सरकार से मांग की कि कोरोना में दिवंगत हुए व्यापारी के परिवार को मुआवजा मिले तथा उसके बच्चों की शिक्षा व पालन-पोषण की जिम्मेदारी सरकार लें। साथ ही सरकार हर व्यापारी को सुरक्षित व्यापार करने का माहौल बनाए। सम्मेलन में आलोक बंसल, राजकुमार त्यागी, विजय मान, निशांक अग्रवाल, दीपू गर्ग, मनोज बंसल, मनोज कुच्छल, राधेश्याम अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button