उत्तर प्रदेशकौशांबीताज़ा ख़बर

Watch: डिप्टी सीएम के जिले में शव का सौदा, पोस्टमार्टम हाउस पर शव को पैक करने के नाम पर वसूली

कौशांबी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के गृह जनपद में पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारी का अवैध वसूली करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम के बाद वहां पर मौजूद कर्मचारी लाश को पैक करने के नाम पर अवैध वसूली करते हैं. कुछ दिन पहले भी अवैध वसूली का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसका अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई भी की थी. लेकिन कर्मचारी है कि सुधारने का नाम नहीं ले रहे हैं.

बता दें कि संदीपन घाट थाना क्षेत्र के रहने वाले महादेव की हत्या उसके ही छोटे भाई भगवती ने सिर पर लाठी मारकर कर हत्या कर दी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमार्टम होने के बाद पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारियों ने 2000 रुपये की डिमांड की. कर्मचारियों ने कहा कि पैसा नहीं दोगे तो शव को कफन में पैक नहीं किया जाएगा. शव को कफन में खुद से पैक कर लो. मजबूर परिजन क्या करते. उन्होंने कर्मचारियों को 2000 रुपये शव को सही तरीके से पैक करने के लिए दे दिए.इस दौरान मौके पर मौजूद किसी शख्स ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. क्योंकि इसके पहले भी शव को पैक करने के नाम पर वसूली का एक वीडियो वायरल हो चुका है. जिस पर सीएमओ ने घूस लेने वाले कर्मचारी को पोस्टमार्टम हाउस से हटा दिया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सीएमओ कौशांबी डॉ. सुष्पेंद्र कुमार जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं. उनका कहना है कि जांच के बाद ही इस मामले में कुछ बताया जाएगा.

Related Articles

Back to top button