उत्तर प्रदेशरायबरेली

रायबरेलीः किसान नेता ने धान क्रय केंद्रों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए किया हंगामा

रायबरेली। कृषि उत्पादन मंडी समिति लालगंज स्थित धान क्रय केंद्रों में किसानों का उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाते हुए किसान नेता रमेश सिंह ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने मामले की जांच की तो वह सही मिला। मंडी समिति में मंडी समिति, खाद्य एवं रसद विभाग तथा पीसीएफ विभाग के धान क्रय केंद्र है।

रमेश सिंह ने अधिकारियों का बताया कि क्रय केंद्रों पर एक बोरे में चालीस किलो धान तौल की जानी है। खाली बोरे का वजन 600 ग्राम है। इस प्रकार एक बोरी में 40 किलो 600 ग्राम वजन होना चाहिए। लेकिन बोरो में 41 किलो से भी अधिक धान तौला जा रहा है जबकि पर्ची 40 किलो वजन की दी जा रही है जिससे किसानों का नुकसान व मिलर का फायदा होगा।

शिकायत पर तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंच करखाद्य एवं रसद विभाग तथा पीसीएफ केंद्रों में मामले की जांच की।उन्होंने बोरियां तौलाई तो कई बोरियों में 41 किलो से भी अधिक धान भरा मिला। जिस पर तहसीलदार ने विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही है।

नकाबपोश बदमाशों ने राजस्व कर्मी को लूटकर सड़क पर फेंका

ऊंचाहार, रायबरेली। कार सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने लिफ्ट लेकर बैठे राजस्व कर्मी को लूटकर उसे सड़क के किनारे फेंक दिया । घटना के बाद मामले की सूचना देने कोतवाली गए पीड़ित से पुलिस ने तहरीर में लूट का जिक्र नहीं किया है। घटना रविवार देर शाम की है। बताते हैं कि ऊंचाहार तहसील में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी में तैनात शंभूनाथ मूल रूप से जगतपुर थाना क्षेत्र के भीख गांव के निवासी हैं।

रविवार की देर शाम वह तहसील से अपने घर जाने के लिए सवैया तिराहा पर साधन का इंतजार कर रहे थे तभी ऊंचाहार की ओर से एक कार पर सवार तीन लोग आए और उनसे कहा कि कहां जाना है और फिर शंभूनाथ को कार में बैठा लिया। बताते हैं कि कार थोड़ी दूर ही गई थी कि कार सवार बदमाशों ने शभूनाथ का हाथ पैर पकड़ लिया और उसकी तलाशी लेकर उसके जेब से पर्स निकाल लिया।

Related Articles

Back to top button