अमेठीउत्तर प्रदेशसत्ता-सियासत

अमेठी में मोदी-योगी पर जमकर बरसे राहुल-प्रियंका

अमेठी। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की खोयी जमीन तलाशने में जुटी कांग्रेस की महासचिव और कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने अपने गढ अमेठी में शनिवार को आयोजित पदयात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि यह लोग झूठ का जाल फैला रहे हैं इसलिए यह सरकार बदल डालिए। यहां जगदीशपुर के रामलीला ग्राउंड से छह किलोमीटर की पदयात्रा करके हरिमऊ पहुंची कांग्रेस महासचिव ने लोगों के साथ अपने परिवार के पुराने संबंधों की दुहाई देते हुए संबोधन की शुरूआत की और कहा कि मैं 13 साल की थी, पिता के साथ आई थी जीप में बैठकर जाती थी आपसे बात करती थी। अब कुछ ही दिनों में 50 साल क़ी होने वाली हूं। आपनें भी रिश्ता निभाया और मैंने भी।

अमेठी से कांग्रेस की दरकी ज़मीन पर किसी से कोई शिकवा न होने की बात कहते हुए प्रियंका ने कहा कि परिस्थितियां ही कुछ ऐसी बनी कि आपने भी सीखा और हमने भी। पिछले चुनाव में यहां एक झूठ का जाल फैलाया गया, किसने फैलाया? उन्होंनें ही जो साढ़े सात सालों से फैला रहे थे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी पर तंज कसते हुए कहा कि ढ़ाई सालों में क्या हुआ? सबसे पहले कोरोना की पहली लहर आई। अमेठी के लोग प्रदेश में फं से थे, अमेठी रायबरेली के लोगों के फोन आते थे। तब लोग रोकर कहते थे घर पहुंचा दें। अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी को भी आड़े हाथों लेते हुए सवाल किया कि उस समय कहां गयी थीं आपकी सांसद और कहां गयी थी भाजपा।

प्रियंका ने कहा कि कोरोना काल में हमने लोगों की जितनी भी मदद करनी चाही इस सरकार ने बिना किसी कारण बस यूं ही ठुकरा दिया। दूसरी लहर आई, हम ऑक्सीजन भेजने को तैयार थे ट्रक हमारा आने नहीं दिया। क्यों? किसी को मालूम ना हो कांग्रेस भेज रही। बड़ी मुश्किल से रायबरेली में हमारे सिलेंडर लिए गए। कोरोना के बाद किसान परेशान है। मैं ललितपुर गई वहां लाइन में खड़े लोग मर रहे। सरकारी दुकानों में खाद नहीं मिल रही थी प्राइवेट में खाद मिल रही थी। उन्होंने पूछा लखीमपुर में किसान को किसने मारा? आपमें विवेक है और बहुत है। ऐसी सरकार ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए? जो जहाज में उडक़र वाराणसी में नौटंकी करने आ सकते हैं आपको महंगाई से निजात नहीं दे सकते? आज संघर्ष कौन कर रहा। मोदी के दोस्त नही कर रहे। बड़ी बड़ी कंपनी जो कांग्रेस ने लगाई वो मोदी के बडे दोस्तों को बेचा जा रहा, बदल डालिए यह सरकार। पदयात्रा के समापन पर राहुल गांधी ने भी योगी और मोदी पर जमकर हमले किये।

Related Articles

Back to top button