देशबड़ी खबर

ट्रेन में कब से मिलेगी सीनियर सिटीजन को किराए में छूट, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में दी इसकी पूरी जानकारी

संसद में शुक्रवार को एक सवाल आया. जिसमें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से पूछा गया कि, क्यों रेलवे ने सभी कैटेगिरी में ट्रेन टिकट पर छूट को बंद कर दिया. इसके पीछे क्या कारण है. सरकार इसे फिर शुरू करने पर फैसला कब करेगी. इस पर रेल मंत्री ने बताया है कि कोरोना महामारी के चलते 20 मार्च 2020 को सभी कैटेगिरी में मिलने वाले किराए की छूट को बंद कर दिया था. इस मामले की जांच की गई है. लेकिन मौजूदा समय में इसे दे पाना संभव नहीं है.

किसे मिलता है कोटे का फायदा?

रेलवे के नियमों के अनुसार, अगर किसी महिला की उम्र 58 साल है और किसी पुरुष की उम्र कम से कम 60 साल है तो उन्हें वरिष्ठ नागरिक की श्रेणी में गिना जाता है. ऐसे लोगों को सीनियर सिटीजन कोटे का फायदा मिलता है.

कितनी मिलती है छूट?

इसमें महिला वरिष्ठ नागरिकों को मूल किराए में 50 प्रतिशत और पुरूष वरिष्ठ नागरिकों को मूल किराए में 40 प्रतिशत छूट मिलती है. बता दें कि रियायत केवल मूल किराये के आधार पर देय होगी. सुपरफास्ट प्रभार, आरक्षण शुल्क आदि पर कोई रियायत देय नहीं होती है. हालांकि, जिन मामलों में राजधानी/शताब्दी/जनशताब्दी गाड़ियों में रियायत दी जाती है, वह रियायत उन गाड़ियों के कुल प्रभारों (खानपान सहित) पर देय होगी.

Related Articles

Back to top button