देशबड़ी खबर

दिल्ली पहुंचे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, हैदराबाद हाउस में करेंगे प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज यानी सोमवार को भारत दौरे के लिए नई दिल्ली पहुंच गए हैं. उनका विशेष विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा. कोरोना संकट के चलते पुतिन का ये दौरा बेहद छोटा रखा गया है. वह महज कुछ घंटों के लिए भारत दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे. जानकारी के मुताबिक हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाक़ात होगी और दोनों नेता 21वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

कोरोना महामारी के मद्देनजर दोनों नेताओं की मुलाक़ात के लिए विशेष ऐहतियात बरता जा रहा है. उनकी बातचीत के दरम्यान बहुत ही छोटे डेलीगेशन को मौजूद रहने दिया जाएगा. मोदी-पुतिन बातचीत के बाद दोनों देशों का एक संयुक्त बयान जारी किया जाएगा लेकिन विदेशी राष्ट्राध्यक्ष के दौरे के समय परंपरागत मीडिया स्टेटमेंट नहीं होगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूसी राष्ट्रपति के सम्मान में हैदराबाद हाउस में एक डिनर भी देंगे. इसके बाद राष्ट्रपति पुतिन रात 9.30 बजे रूस रवाना हो जाएंगे.

चीन-पाकिस्तान के लिए बड़ा संदेश

माना जा रहा है कि राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे से ना सिर्फ भारत-रूस के संबंध और गहरे होंगे बल्कि चीन-पाकिस्तान जैसे देशों को भी बड़ा संदेश जाएगा.

बताया जा रहा है कि भारत दौरे के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक खास तौहफा भी लेकर आए हैं.
राष्ट्रपति पुतिन S 400 का एक मॉडल प्रधानमंत्री मोदी को भेंट करेंगे. यह सब खासकर उस मौके पर होने वाला है जबकि भारत और रूस के बीच S400 एयर डिफ़ेंस सिस्टम के पांच में से दो सिस्टम को रूस से भारत डिलीवरी के लिए रवाना किया जा चुका है. इसके अलावा पुतिन के दौरे में भारत और रूस द्वारा संयुक्त रूप से AK 203 को उत्तरप्रदेश के अमेठी में बनाने के लिए सौदे पर मुहर लगने वाली है.

Related Articles

Back to top button