उत्तर प्रदेशगोरखपुर

रव‍िकिशन ने गोरखपुर में खरीदा अपना घर, बोले-अब यही है मेरा परमानेंट एड्रेस

गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी सिनेमा के स्‍टॉर रविकिशन ने गोरखपुर में अपना घर खरीद लिया है। अब वह इसी घर में रहेंगे। सांसद ने रामगढ़ताल नौका विहार के पास अपना घर खरीदा है। मंगलवार को इसकी रजिस्ट्री हुई। दरअसल, 2019 में गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर सांसद बने रविकिशन पिछले दो वर्षों से यहां रहने के लिए स्‍थाई ठिकाना चाहते थे। रविकिशन लंबे समय तक शहर के मोहद्दीपुर के एक अपार्टमेंट में किराये के फ्लैट में रहे। सिंघडि़या में पार्टी के एक वरिष्‍ठ नेता के घर उन्‍होंने अपना कैंप कार्यालय बनाया है। रविकिशन से जब भी कोई पूछता कि उनसे कहां सम्‍पर्क किया जा सकता है वे यही दो पते या अपना मोबाइल नंबर देते थे। लेकिन अब शहर में रविकिशन का अपना घर हो गया है। गोरखपुर में अपना मकान होने पर खुशी जताते हुए रवि किशन ने कहा कि अब यहां रह कर लोगों की सेवा करना और आसान होगा।

यादगार बना दी दीये बेचने वाली बच्‍ची की दिवाली

इस बीच रविकिशन ने सड़क किनारे दीये बेच रही एक बच्‍ची की दिवाली यादगार बना दी। गोरखपुर की आवास विकास कॉलोनी के फुटपाथ पर अपने पिता के साथ दीये और फूल बेचती इस बच्‍ची पर रविकिशन की नज़र पड़ी तो वह उसके पास पहुंच गए। रविकिशन ने बच्ची से उसका हालचाल और काम करने की वजह पूछी। बच्‍ची ने बताया कि वह कक्षा 10 में पढ़ती है। पढ़ाई के साथ ही वह अपने पिता के काम में हाथ भी बंटाती है। इस पर रविकिशन ने बच्‍ची की मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि पढ़ाई या किसी चीज की उसे कभी जरूरत महसूस हो तो उनसे सम्‍पर्क कर सकती है। रविकिशन से मिलने के बाद बच्ची काफी खुश नज़र आ रही थी।

Related Articles

Back to top button