उत्तर प्रदेशबाराबंकी

शिवपाल का वार बुलडोजर पर

बाराबंकी: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव बाराबंकी पहुंचे। वे यहां लखपेड़ाबाग स्थित राम सेवक यादव इंटर कॉलेज में आयोजित खिचड़ी समरसता भोज में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा सरकार बुलडोजर के नाम पर लोगों को डरा रही है, यह सरासर गलत है। परिवार पर आरोप प्रत्यारोप के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर हम लोग सड़कों पर उतरेंगे तो मोमबत्ती लेकर नहीं उतरेंगे।

” सरकार पूरी तरह से गलत कर रही है, सत्ता में हम लोग भी रहे हमने हमेशा विपक्ष को भी तरजीह दी है, उनका सम्मान किया है। देखें लोकतंत्र में एक सत्ता पक्ष होता है एक विपक्ष होता है। यह तो संविधान का हिस्सा है तो उन्होंने जितनी भी परंपराएं थीं, उसे खत्म कर दिया है। आज जो बुलडोजर चल रहा है , लेकिन जब किसी पर कार्रवाई हो जाती है जब जेल में कोई है तो उसके परिवार का क्या दोष है। उनके घर वालों पर बुलडोजर चल रहा है। उनके रिश्तेदारों पर बुलडोजर चल रहा है। यह सरासर गलत है।

” भाजपा का एजेंडा सबको पता है उनका कोई काम देश के लिए नहीं होता….राहुल गांधी को हमारी शुभकामनाएं हैं , अब उनकी विचारधारा दूसरी है हमारी विचारधारा दूसरी है , हमारी शुभकामनाएं हैं हम किसी की पोशाक और ड्रेस पर कोई उंगली नहीं उठाते और उठाना भी नहीं चाहिए जो यात्रा वो कर रहे हैं हमारी शुभकामनाएं हैं । भाजपा के परिवार पर आरोप प्रत्यारोप पर शिवपाल बोले ” हम आप को बताना चाह रहे हैं हम कोई मोमबत्ती लेकर नहीं चलेंगे और देखिये हम भगवान राम और कृष्ण को मानने वाले लोग हैं…और ज़ब हम लोग निकलेंगे तो तो फिर लंका जलने का काम हो जाएगा।”

Related Articles

Back to top button