उत्तर प्रदेशगाजीपुर

गाजीपुर में बोलीं स्मृति ईरानी- गंगा का स्‍नान हिंदू का अभिमान है, इन्‍हें सिर्फ चुनाव में धर्म नजर आता है

यूपी में आज से बीजेपी ने जन विश्वास यात्रा शुरू की है. यूपी के सभी 6 संगठन क्षेत्रों में यात्रा निकलेगी. काशी क्षेत्र के गाजीपुर से केंद्रीय स्मृति ईरानी ने जन विश्वास यात्रा की शुरुआत की. गाजीपुर में जन विश्वास यात्रा का शुभारम्भ करते हुए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. स्मृति ईरानी ने कहा गंगा का स्‍नान हिंदू का अभिमान है. हिंदू वो है जो गरीब की आवाज बने.स्मृति ईरानी ने कहा कि, एक विशाल चुनौती से आज दुनिया जूझ रही है. उन्‍होंने कहा कि महामारी के दौर में बीजेपी के सरकार ने गरीबों के लिए अनाज के भंडार खोल दिए. ईरानी ने कहा कि 19 माह तक 25 करोड़ गरीबों को मुफ्त में राशन बीजेपी सरकार ने उनके घरों तक पहुंचाया.

कारोना वैक्‍सीन को लेकर ईरानी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि कुछ लोगों ने बीजेपी का टीका बताकर विरोध किया. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा कि चुनाव आते ही कुछ लोगों को धर्म याद आता है. जो लोग चुनाव आते ही धर्म की बात करते हैं मैं उन लोगों से कहना चाहती हूं कि गंगा का स्‍नान हर हिंदू का अभिमान है.

ईरानी ने बताया कौन है इस देश का हिंदू 

हिंदू वो है जो गरीब के घर में उज्‍जवला का आशीर्वाद दे, जो सड़क का निर्माण करवाए और गरीब के हकों की बात करे वो हिंदू है. उन्‍होंने कहा कि जब दुश्‍मन दरवाजे पर हो तो फिर सेनपति से सवाल नहीं किया करते. ईरानी ने कहा कि यूपी की जनता बीजेपी की इस विश्‍वास यात्रा में भारत विकास का संकल्‍प ले.

बीजेपी ने यूपी में की 6 जन विश्वास यात्राओं की शुरूआत

आज 19 दिसंबर से बीजेपी ने यूपी में 6 जन विश्वास यात्राओं की शुरूआत की. इन यात्राओं के जरिये बीजेपी यूपी सरकार की पिछले 5 सालों की उपलब्धियों को प्रदेश की जनता के सामने लेकर जा रही है. ये यात्रा प्रदेश के सभी 403 विधान सभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. इस यात्रा का अंत जनवरी के दूसरे हफ्ते में सम्भवतः 10 जनवरी को होगा. यात्राओं के समापन के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी रैली का आयोजन लखनऊ में होगा. इस रैली में 10 लाख की भीड़ इक्कठा करने का लक्ष्य बीजेपी ने रखा है.

Related Articles

Back to top button