उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरसीतापुर

सीतापुर जेल से रिहा हुए सपा सांसद आजम खान के बेटे अब्दुला आजम, सभी 43 मुकदमों में मिली जमानत

सपा सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम अब जेल से आजाद हो गए हैं. सीतापुर जेल में बंद अब्दुल्ला को जेल से रिहा कर दिया गया है. पिता आजम खान के साथ बेटे अब्दुला सीतापुर जेल में सजा काट रहे थे, उनपर 43 मुकदमें दर्ज थे. रिहाई के कागजों में गलती की वजह से अब्दुल्ला की रिहाई देरी से हो सकी. सपा नेता की रिहाई से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है. पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम की रिहाई की खबर सुनते ही सीतापुर जिला जेल के बाहर उनके समर्थकों का जमावड़ा लग गया.

जेल के बाहर मौजूद पुलिस (UP Police) ने सपा नेता के समर्थकों से जिला जेल से दूर खड़े होने और कोरोना नियमों का पालन करने के निर्देश दिए. जेल से रिहा होते ही अब्दुल्ला आजम ने यूपी सरकार (UP Government) पर बड़ा हमाल बोला. सपा नेता ने कहा कि उनके बीमार पिता को फ़र्ज़ी मुकदमों में फंसाकर एक 2 साल से जेल में बंद किया हुआ है. उन्होंने आजम खान की जमानत पर साजिश और रुकावटें डालने का भी आरोप लगाया.

जेल से रिहा हुए अब्दुल्ला आजम

उन्होंने कहा कि उनेक पिता आजम खान की जमानत में रुकावटें डाली गईं. इससे साथ ही उन्होंने कोर्ट पर भरोसा रखते हुए अपने परिवार के लिए न्याय की उम्मीद जताई. बता दें कि आजम खान आर अब्दुल्ला आजम 26 फरवरी 2020 से सीतापुर जेल में बंद थे. अब्दुल्ला पर करीब 43 मामले दर्ज थे. खबर के मुताबिक अब उन्हें सभी मामलों में जमानत मिल चुकी है. बेटे अब्दुल्ला की रिहाई के बाद भी सपा सांसद आजम खान फिलहाल जेल में ही रहेंगे. दरअसल आजम खान को अभी कुछ केस में जमानत नहीं मिली है.

सभी 43 मुकदमों में मिली जमानत

बता दें कि आजम खान के बेटे ने 2017 में सपा के टिकट पर रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी. कांग्रेस उम्मीदवार नवाब काजी अली और सुना वेद मियां ने उनकी उम्र को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मामला सही पाए जाने के बाद अब्दुल्ला का निर्वाचन रद्द कर दिया था. यह मामले अभी भी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. अब्दुल्ला पर सही उम्र छिपाकर चुनाव लड़ने का आरोप है. दरअसल चुनाव लड़ने के समय उनकी उम्र नियम के हिसाब से कम थी. अब्दुल्ला को अब सभी 43 मुकदमों में जमानत मिलने के बाद जेल की सलाखों से आजादी मिल गई है.

Related Articles

Back to top button