उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरलखनऊ

भाजपा रथ यात्राएं निकालकर 25 करोड़ लोगों को बताएगी सरकार की कामयाबीः सीएम योगी

लखनऊ: भाजपा रथ यात्रा कमेटी की मंगलवार को हुई बैठक में 8 दिसंबर से भारतीय जनता पार्टी अलग-अलग क्षेत्रों में 6 रथ यात्राएं निकालने की रणनीति बनाई गई. इन यात्राओं के माध्यम से भाजपा प्रदेश की 24 करोड़ जनता के पास अपनी कामयाबी को पहुंचाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब पिछली बार चुनाव में हमने यात्राएं निकाली थी तब हमने पिछली सरकारों की विफलता गिनाई थी, लेकिन इस बार हम अपनी कामयाबी बताएंगे.

भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महामंत्री संगठन सुनील बंसल, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा के अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुई. बैठक की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण से हुई. सीएम योगी ने कहा कि भारत की राजनीति को नरेंद्र मोदी ने बदल दिया है.

भले ही राजनीति दलों के लोग न बोल रहे हों लेकिन गरीब आदमी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहा है. अंतिम पायदान तक योजनाओं को अंतिम स्थान तक पहुंचाना है. 2017 के बाद योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंच रही है. पहले दंगे होते थे, माफिया तबाही मचाए हुए थे. 1947 से 217 तक डेढ़ एक्सप्रेस वे बन पाए थे लेकिन अब छह एक्सप्रेस बन रहे हैं. यूपी के 4 शहरों में मेट्रो चल रही है, दो नए एम्स बने हैं. प्रदेश नई बढ़त के साथ आगे बढ़ रहा है.

डबल इंजन की सरकार का लाभ प्राप्त हो रहा है. अब सब लोग अब अयोध्या जाना चाहते हैं. काशी अब विश्व पटल पर नजर आ रही है. यहां सांस्कृतिक विरासत को विकसित किया गया है. अधिक से अधिक लोगों तक बात पहुंचाना है. पहले अपनी यात्रा हमने पिछली सरकार की विफलता पर निकाली थी. छह यात्रा निकाली जाएगी. जिसका समापन लखनऊ में होगा. हम 25 करोड़ लोगों तक पहुंचेंगे. सभी लोग अपने अपने जिले में इसकी तैयारी करें. यह यात्रा जाति वंशवाद की सीमाओं को तोड़ देगी.

Related Articles

Back to top button