उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

योगी कैबिनेट से इस्तीफा देकर बोले स्वामी प्रसाद मौर्या- BJP ने कई बड़े नेताओं को झटका दिया, अब मैं उन्हें झटका दे रहा हूं

यूपी विधानसभा चुनावों से ठीक पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या (Swami Prasad Maurya) ने पार्टी पर कई बड़े इल्जाम लगाते हुए इस्तीफ़ा दे दिया है. राज्यपाल को भेजे इस्तीफे में स्वामी प्रसाद मौर्या ने बढ़ती बेरोजगारी, दलितों-पिछड़ों के प्रति बीजेपी सरकार के व्यवहार और व्यापारियों की उपेक्षा को अपने इस्तीफे की वजह बताया है. स्वामी प्रसाद मौर्या के इस्तीफे के बाद तीन बीजेपी विधायकों ने भी इस्तीफ़ा दे दिया गया है. फिलहाल बिल्हौर से विधायक भगवती सागर, बांदा से विधयाक बृजेश प्रजापति और शाहजहांपुर से बीजेपी के विधायक रोशन लाल ने इस्तीफ़ा दे दिया है.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफे के बाद मीडिया से कहा- मैं मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे रहा हूं लेकिन बेटी संघमित्रा मौर्या बदायूं से बीजेपी की सांसद के तौर पर अपना काम करती रहेंगी. BJP ने कई नेताओं को झटका दिया है और अब मैं उन्हें झटका दे रहा हूं. पार्टी के उपेक्षात्मक रवैये के चलते मैं ये फैसला लेने के लिए मजबूर हुआ हूं. राज्यपाल को मैंने स्पष्ट बता दिया है कि किन वजहों से मुझे इस्तीफ़ा देने के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्होंने आगे कहा कि पिछले 5 सालों से हम उपेक्षा झेल रहे थे. अभी दर्जनों का इस्तीफा बाकी है.

क्या है इस्तीफे की वजह?

स्वामी प्रसाद मौर्या ने इस्तीफे में लिखा- ”माननीय राज्यपाल जी, माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंत्रिमंडल में श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है किंतु दलितों, पिछड़ों, किसानों बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे- लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से मैं इस्तीफा देता हूं.”

सपा में आना तय!

स्वामी प्रसाद मौर्या के इस्तीफे के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर उनका स्वागत किया है. अखिलेश ने ट्वीट किया- ”सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सामाजिक न्याय का इंक़लाब होगा ~ बाइस में बदलाव होगा.” इसके अलावा अलावा नसीमुद्दीन सिद्दीकी के भी जल्द ही सपा में शामिल होने की चर्चाएं हैं.

कौन हैं स्वामी प्रसाद मौर्या ?

 यूपी सरकार में मंत्री हैं और 5 बार विधायक रह चुके हैं.

 पिछड़े समाज के बड़े नेता माने जाते हैं और 80 के दशक से राजनीति में हैं.

 बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं.

– 2012 से 2016 तक यूपी विधानसभा के नेता विरोधी दल रहे.

 8 अगस्त 2016 को बीजेपी में शामिल हुए थे.

 इनकी बेटी संघमित्रा मौर्या बदायूं से बीजेपी की सांसद हैं.

 बीजेपी से पहले लोकदल और बसपा में रह चुके हैं.

Related Articles

Back to top button