खेल-खिलाड़ीबड़ी खबर

IPL का नया स्पॉन्सर होगा टाटा, चीनी कंपनी के साथ छोड़ने के बाद थामा लीग का हाथ

चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने IPL के स्पॉन्सरशिप से हाथ खींच लिया है. उसकी जगह अब टाटा (Tata) अगले सीजन से आईपीएल (IPL 2022) की नई स्पॉन्सर होगी. टाटा समूह को IPL का नया स्पॉन्सर बनाए जाने पर फैसला 11 जनवरी को गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में लिया गया. इसकी जानकारी IPL गवर्निंग काउंसिल के चैयरमैन ब्रजेश पटेल ने क्रिकबज को दी.

ब्रजेश पटेल ने क्रिकबज को दी जानकारी में  कहा, ” वीवो ने अपने हाथ स्पॉन्सरशिप से खींच लिए हैं. और अब उसकी जगह टाटा हमारा नया टाइटल स्पॉन्सर होगा.” IPL के साथ वीवो का करार अभी खत्म नहीं हुआ था. उसके करार के खत्म होने में अभी 2 साल और बचे थे. लेकिन, उससे पहले ही उसने भारतीय T20 लीग से अपने हाथ खींच लिए. अब फिलहाल अगले 2 साल टाटा IPL की टाइटल स्पॉन्सर होगी. मतलब ये कि IPL तो होगा पर वो वीवो आईपीएल ना होकर टाटा आईपीएल के नाम से जाना जाएगा.

Related Articles

Back to top button