उत्तर प्रदेशललितपुर

खाद खत्म होने पर गुस्साए किसानों ने किया जमकर हंगामा, महिलाएं बैठी सड़कों पर, मौके पर पहुंची पुलिस बल

जनपद ललितपुर के तालबेहट कस्बे में स्थित खाद की दुकान पर खाद खत्म होने पर लाइन में लगे किसानों ने जमकर हंगामा मचाते हुए सडक़ पर जाम लगा दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल पुलिस बल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुँचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया। परंतु किसानों का कहना था कि खाद का अभी प्रबंध किया जाए। किसानों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए ग्राम प्रधान और जनाधिकार पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी भी मौके पर पहुँच गये। काफी देर तक गहमा-गहमी का माहौल रहा।

प्राप्त विवरण के अनुसार तालबेहट कस्बे में स्टेट बैंक के समीप स्थित खाद की दुकान दीपांशु ट्रेडर्स के समक्ष सुबह पाँच-छह बजे से ही खाद लेने के लिए किसानों की लम्बी लाइन लगी हुयी थी। कुछ किसानों को खाद मिलने के बाद दुकान में खाद खत्म हो गयी। यह देख अल सुबह से लाइन में लगे किसान गुस्से में आ गये और जमकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान कुछ किसानों ने नगर की मुख्य सडक़ जाम कर दी जिससे नगर का आवागमन ठप हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल संजय कुमार गुप्ता, कस्बा इंचार्ज वीरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक सुरेश चंद्र चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ खाद की दुकान पर पहुँचे और किसानों की भीड़ से संयम बरतने की अपील की।

Related Articles

Back to top button