उत्तर प्रदेशकानपुर

कलेक्ट्रेट में लगी किओस्क मशीन, जनसुनवाई शिकायत की मिलेगी जानकारी

कानपुर। जनसुनवाई में शिकायत करने वाले लोगों को अपनी शिकायत की स्थिति जानने के लिए एक किओस्क (टच स्क्रीन) को कलेक्ट्रेट आगन्तुक कक्ष में स्थापित किया गया है। इस किओस्क में जनता अपनी जनसुनवाई में की गई शिकायत की जहां वर्तमान स्थिति जानने तथा उसका प्रिंट लेने की सुविधा के साथ स्थापित किया गया है।

जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर एवं मुख्य विकास अधिकारी डा. महेंद्र कुमार ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थिति स्थापित किओस्क का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि जन सुनवाई पोर्टल में आवेदन करने वाले लोगों को अपनी शिकायत की स्थिति जानने के लिए इस किओस्क की स्थापना की गई है। लोगों को उनकी शिकायत की स्थिति उन्हें बड़ी आसानी से मिल जायेगी, जिसका प्रिंट भी उन्हें प्रिंटर के माध्यम से मिलेगा। जिलाधिकारी द्वारा एक जन सुनवाई की शिकायत अंकित कर शिकायत की स्थिति को जाना जिसे निस्तारण किया जा चुका था।

इस किओस्क को एनआईसी कानपुर नगर के सहयोग से स्थापित किया गया है। यह किओस्क जिलाधिकारी कक्ष के सामने वाले आगन्तुक कक्ष मे स्थापित है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सुनीत कुमार बाजपेई एवं अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एके गोस्वामी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button