आगराउत्तर प्रदेश

बाबा रामदेव की फोटो लगा ऑनलाइन बेचते थे सेक्सवर्धक दवाएं, दो गिरफ्तार

आगरा के सिकंदरा क्षेत्र के नीरव निकुंज में ऑनलाइन सेक्स वर्धक दवाएं बेचने के लिए कॉल सेंटर चल रहा था। दवाएं बेचने के लिए पोर्न साइट पर दवाओं के विज्ञापन में बाबा रामदेव की फोटो लगाई गई थी। शुक्रवार को हरिद्वार पुलिस ने आगरा में दबिश दी। दो कर्मचारियों को पकड़ा। करीब ढाई करोड़ रुपये की दवाएं जब्त की गई हैं। हरिद्वार पुलिस को संचालक सहित सात आरोपियों की तलाश है।

बाबा रामदेव की संस्था दिव्य योग मंदिर पतंजलि फेस एक बहादराबाद के प्रतिनिधि राजू वर्मा ने बहादराबाद थाने में 28 जुलाई को मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि एक पोर्न साइट पर योग गुरु के फोटो का इस्तेमाल करते हुए एक विज्ञापन में यौनवर्धक दवाएं बेचने का दावा किया जा रहा है।

एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर बाबा रामदेव से जुड़े आईटी ऐक्ट के मुकदमे की जांच कोतवाली रानीपुर प्रभारी कुंदन सिंह राणा को दी गई। हरिद्वार पुलिस शुक्रवार की दोपहर आगरा आ गई थी। शाम को टीम एसएसपी सुधीर कुमार सिंह से मिली। एसएसपी ने क्राइम ब्रांच और सिकंदरा पुलिस को हरिद्वार पुलिस के साथ नीरव निकुंज भेजा। वहां दबिश दी गई।

दबिश के दौरान कॉल सेंटर से कर्मचारी आकाश शर्मा निवासी सेक्टर आठ  आवास विकास कालोनी व सतीश कुमार निवासी किशोरपुरा को गिरफ्तार किया गया। कॉल सेंटर के ऊपर गोदाम बना हुआ था। गोदाम खुला तो हरिद्वार पुलिस हैरान रह गई। गोदाम में ढाई करोड़ रुपये की सेक्सवर्धक दवाएं भरी हुई थीं। दवाओं के रूप में तेल, कैप्सूल और गोलियां थीं। पूरा माल जब्त किया गया।

दो साल से चल रहा है कॉल सेंटर

कॉल सेंटर से गिरफ्तार कर्मचारियों से हरिद्वार पुलिस ने पूछताछ की। आरोपियों ने बताया कि वर्ष 2019 से नीरव निकुंज में कॉल सेंटर चल रहा है। गांव कुंआखेड़ा, ताजगंज निवासी दिलीप यादव पुत्र कालीचरण ने ही उन्हें नौकरी दी थी। यौनवर्धक एवं लिंगवर्धक दवाइयां बेचने का तरीका भी सीखाया था। आरोपियों ने बताया कि उनकी कंपनी हैमर ऑफ थॉर एक रजिस्ट्रर्ड कंपनी है। नव्या ग्रुप व आरके हेल्थ केयर, एसके ट्रेडर्स रजिस्टर्ड फर्म है। वे ऑनलाइन प्रोडक्ट का प्रचार करते हैं। विज्ञापन देते हैं। पोर्न साइट पर भी विज्ञापन देते हैं। विज्ञापन में मोबाइल नंबर लिखे होते हैं। लोग उन पर फोन करके दवाओं के आर्डर देते थे। कॉल सुनने के लिए ऑपरेटर नियुक्त किए गए थे।

जो ग्राहक कॉल करते थे उन्हें वे अकाउंट नंबर शेयर करते थे। भुगतान के बाद दवाएं कोरियर से भेजी जाती थीं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कंपनी मालिक बाईंपुर, सिकंदरा निवासी गजेंद्र यादव पुत्र रामबीर सिंह है। दिलीप यादव पार्टनर है। गजेंद्र यादव आरोपित दिलीप का जीजा है। संचालक के रिश्तेदार राजेश यादव निवासी गांव अहीरपुरा जाट, रुनकता, गजेंद्र यादव का भाई बालकिशन कॉल सेंटर का काम संभालते हैं। बादल ठाकुर निवासी राधा नगर सिकन्दरा, पीयूष कुमार एजेंट हैं। एक अन्य कर्मचारी शरद कंपनी के विज्ञापन पोर्न साइट एवं सोशल मीडिया पर अपलोड करता है।

लोग भरोसा करें, उपयोग किया फोटो 

आरोपियों ने बताया कि उनकी दवाएं आयुर्वेदिक हैं। उनसे शरीर को कोई नुकसान नहीं होता। वे इसका भी प्रचार करते थे। दवाओं पर लोग भरोसा करें इसलिए विज्ञापन में रामदेव का सहारा लिया था। उनकी फोटो बिना अनुमति के लगाई थी। कोतवाली रानीपुर प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि कॉल सेंटर से तीन लेपटॉप, आठ मोबाइल फोन, योगगुरु रामदेव के अश्लील प्रिन्टेड फोटो विज्ञापन, छह दवाई के पैकेट, छह सिम बरामद हुए है। फरार आरोपियों की तलाश कर रहे है। कॉल सेंटर के ऊपर बने गोदाम में करीब ढाई करोड़ की दवाइयां बरामद हुई हैं। दवाएं ड्रग्स विभाग आगरा के सुपुर्द की गई हैं। वे उनकी जांच कराएंगे।

Related Articles

Back to top button