देशबड़ी खबर

खालिस्तानी आतंकियों के निशाने पर अकाली दल के सीनियर लीडर, पंजाब सरकार-पुलिस पर लगाया सुरक्षा न मुहैया कराने का आरोप

पंजाब चुनाव से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. खुफिया इनपुट मिली है कि अकाली दल के नेता आतंकियों के निशाने पर हैं. खुफिया जानकारी के मुताबिक, पंजाब में अकाली दल के सीनियर नेता खालिस्तानी आतंकियों के निशाने पर हैं. वहीं, अकाली दल के नेताओं ने आरोप लगाया है कि खुफिया इनपुट होने के बाद भी पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस के आला अधिकारी सुरक्षा को लेकर कोई भी कदम नहीं उठा रहे हैं.

अकाली दल का आरोप है कि आतंकी खतरे की पूरी जानकारी होने के बावजूद भी जान-बूझकर पंजाब की कांग्रेस सरकार के दबाव में पंजाब पुलिस कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही है. हालांकि, पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी विंग मामले पर नजर रख रहा है. अकाली दल ने आशंका जताई है कि पार्टी के नेताओं पर आतंकी हमले की साजिश रच कर पंजाब में राजनीतिक अस्थिरता फैलाने की साजिश की जा रही है. अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया का आरोप है कि आतंकियों ने उनके घर की रेकी कर रही है. लेकिन पुलिस फिर भी शांत बैठी हुई है.

खालिस्तान टाइगर्स फोर्स के चीफ के कहने पर हुई रेकी

पंजाब पुलिस के खुफिया विंग द्वारा दिए गए एक इनपुट के आधार पर पंजाब पुलिस का आंतरिक सुरक्षा विभाग पिछले तकरीबन डेढ़ महीने से लगातार मुश्किल में है. इनपुट ये है कि शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के अमृतसर में स्थित घर पर खालिस्तान टाइगर्स फोर्स के कनाडा में बैठे चीफ हरजीत सिंह निज्जर के कहने पर आतंकियों द्वारा रेकी की गई है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब पंजाब पुलिस ने खालिस्तान टाइगर्स फोर्स से जुड़े लोगों को अक्टूबर महीने में तरनतारन में गिरफ्तार किया था और उनसे पूछताछ की गई और इन पकड़े गए आरोपियों से टिफिन बम व ग्रेनेड भी बरामद हुए थे.

मजीठिया से मिलना चाहते थे आतंकी

इंटेलिजेंस द्वारा पुलिस मुख्यालय और सिक्योरिटी विंग को भेजी गई चिट्ठी में इस बात का खुलासा किया गया है कि इसी वर्ष सितंबर महीने के आखिरी हफ्ते में तरनतारन इलाके में पकड़े गए खालिस्तान टाइगर्स फोर्स से जुड़े तीन आतंकी गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों द्वारा ही अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के घर की रेकी की गई थी. बिक्रम मजीठिया की गतिविधियों व आने-जाने के समय का पता लगाने के लिए इन आरोपियों में से दो ने मजीठिया के PA से भी मुलाकात की थी. आतंकियों ने PA से बिक्रम मजीठिया से मुलाकात कराने को कहा था. लेकिन इसी दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था और उनके पास से टिफिन बम, हैंड ग्रेनेड व 9 एमएम का पिस्टल भी बरामद की गई थी.

पुलिस खतरे को गंभीरता से नहीं ले रही: मजीठिया

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि उन्हें कनाडा में बैठे अर्शदीप डल्ला से निर्देश मिलते थे. अर्शदीप डल्ला असल में खालिस्तान टाइगर्स फोर्स चीफ हरजीत सिंह निज्जर का बहुत ही करीबी है और पुलिस की सूचना के मुताबिक आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पंजाब के युवाओं को भड़काने व भर्ती करने के लिए अर्शदीप ही मुख्य भूमिका निभाता है. अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया का आरोप है कि ये तमाम इनपुट होने के बावजूद पंजाब पुलिस इस आतंकी खतरे को बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं ले रही है और ये सब कुछ पंजाब की कांग्रेस सरकार के दबाव में किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button