उत्तर प्रदेशकानपुर

Kanpur Metro: मेट्रो के लिए आज CMRS देंगे रिपोर्ट, 150 बच्चों के साथ सफर कर सकते हैं PM मोदी

अगर सबकुछ ठीक रहा तो आज कानपुरवासियों को अच्छी खबर मिल सकती है. आज कानपुर मेट्रो को सीएमआरएस की क्लियरेंस मिलने के बाद 28 दिसंबर से पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिए के लिए रास्ता साफ हो जाएगा. बताया जा रहा है कि आज सीएमआरएस की रिपोर्ट मिलने और मंजूरी मिलने के बाद सीएम योगी अगले एक या दो दिन में कानपुर जाकर मेट्रो का निरीक्षण कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 28 दिसंबर को मेट्रो में 150 स्कूली बच्चों के साथ यात्रा कर सकते हैं. लिहाजा मेट्रो ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के 28 दिसंबर को कानपुर मेट्रो उद्घाटन को लेकर की जाने वाली तैयारियां पूरी हो गई हैं. वहीं आज सीएमआरएस की रिपोर्ट के बाद पूरी तरह से स्थिति साफ जाएगी. बताया जा रहा है कि सीएमआरएस शुक्रवार शाम तक अपनी जांच रिपोर्ट दे देंगे और इसके बाद पीएम मोदी के उद्घाटन का रास्ता साफ हो जाएगा. असल में सीएमआरएस हरी झंडी के बिना क्रू टीम के अलावा कोई भी मेट्रो ट्रेन की सवारी नहीं कर सकता और पीएम मोदी के उद्घाटन कार्यक्रम को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि कानपुर मेट्रो के लिए सीएमआरएस वाणिज्यिक संचालन की मंजूरी देंगे और ये रिपोर्ट आज शाम तक सौंप दी जाएगी.

सीएमआरएस की मंजूरी के बाद सीएम योगी जाएंगे कानपुर

बताया जा रहा है कि आज सीएमआरएस रिपोर्ट मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर जाकर सभी तैयारियां को जाएजा लेंगे. वह 25 या 26 दिसंबर को कानपुर जा सकते हैं और वहां पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों की समीक्षा कर सकते हैं. वहीं सीएम योगी मेट्रो स्टेशनों की तैयारियों का जायजा भी लेंगे.

पीएम मोदी के साथ 150 बच्चे कर सकते हैं सफर

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के साथ 150 बच्चे ही सफर करेंगे और ये बच्चे पीएम मोदी के साथ आईआईटी से मोतीझील तक मेट्रो में सफर करेंगे. वहीं पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यूपी मेट्रो कारपोरेशन ने एक निजी पब्लिक स्कूल के 150 बच्चों को आमंत्रित किया गया है. पीएम मोदी के कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री आईआईटी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम से बाहर आएंगे तो वह सीधे आईआईटी मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे और वहां से वह गीता नगर तक जाएंगे.

निराला नगर ग्राउंड से दिखाएंगे मेट्रो को हरी झंडी

फिलहाल जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी कानपुर के निराला नगर ग्राउंड में होने वाली रैली से मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा. इसके साथ ही पीएम मोदी यहां पर एक बड़ी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और बताया जा रहा है कि इसमें एक लाख से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे. इसके लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर ली हैं.

Related Articles

Back to top button