उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ: आबादी के हिसाब से विकसित किए जाएंगे पार्क और कन्वेंशन सेंटर

लखनऊ। शहर में आबादी और क्षेत्रफल के हिसाब से अलग-अलग स्थानों पर पार्क और कन्वेंशन सेंटर विकसित किए जाएंगे। पार्क और कन्वेंशन सेंटर विकसित किए जाने के अलावा भविष्य में जनसंख्या वृद्धि को देखते हुए भू-जल स्तर के रीचार्ज पर जोर दिया जाएगा। उक्त बातें लखनऊ विकास प्राधिकरण में शुक्रवार को आयोजित सिटी डेवलपमेंट प्लान की बैठक में मंडलायुक्त एवं अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहीं। उन्होंने अधिकारियों और कंसल्टेंट्स को इस संबंध में विस्तृत योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

बैठक में एरिनेम कन्सल्टेंसी सर्विसेस की निदेशक शुभ्रा मित्तल ने सिटी डेवलपमेंट प्लान के कार्यों का प्रजेन्टेशन दिया। इसमें मुख्य रूप से शहर के सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर, टूरिज्म और हेरिटेज सर्किट से संबंधित प्रस्तुतिकरण किया गया। शहर में इंडस्ट्रियल कॉरीडोर विकसित करने का भी प्रस्ताव दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को लॉजिस्टिक पार्क और डिफेंस कॉरिडोर से कनेक्ट किया जाएगा। इसके अलावा शहर के अंदर और बाहरी इलाकों में टूरिज्म सर्किट बनाया जाएगा। साथ ही धार्मिक स्थानों की कनेक्टिविटी को बेहतर किया जाएगा। बैठक में सचिव पवन कुमार गंगवार और अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

26 दिसम्बर को अखिल भारतीय कायस्थ महाकुंभ का होगा भव्य आयोजन

आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के इंजीनियर श्रीवास्तव ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 26 दिसम्बर को कायस्थ महाकुंभ का आयोजन कायस्थ समाज के स्वर्णिम भविष्य को पुष्पित और पल्लवित करने का उद्देश्य किया जा रहा है। कायस्थ महाकुंभ में मुख्य अतिथि के रुप में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव नवीन कुमार सक्सेना विशिष्ट अतिथि के रूप में राजीव रंजन प्रसाद अध्यक्ष ग्लोबल कांफ्रेंस विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिलेश श्रीवास्तव उपाध्यक्ष ग्लोबल कायस्थ शिरकत करेंगे।

Related Articles

Back to top button