उत्तर प्रदेशलखनऊसत्ता-सियासत

राशिद अल्वी के बयान पर यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का पलटवार

कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी के राम भक्तों को लेकर दिए गए बयान से सियासी बवाल मचा हुआ है. इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अल्वी के बयान का पलटवार किया है. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा क्या ऐसे नेता इस तरह की बयानबाजी करके माहौल खराब करना चाहते हैं. राम का अपमान करना मतलब गरीब और दलितों का अपमान है. उन्होंने कहा कि आप जिस भी धर्म को मानते हैं मानिए लेकिन आपको देशहित में काम करना चाहिए. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए देव सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल तक देश को बर्बाद किया है.

‘देशहित के लिए करें काम’

उत्तर प्रदेश बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि एक तरफ देश का प्रधानमंत्री पूजा पाठ कर रहे हैं पशुपतिनाथ का दर्शन कर रहे हैं गरीब दलितों को पिछड़ों को मकान दे रहे हैं. राम का अपमान मतलब गरीबों का दलितों का अपमान है. देव सिंह ने आगे कहा, “भारत को संत महात्माओं ने बनाया है. राष्ट्र का निर्माण संत महात्मा ऋषि-मुनियों ने किया है यह कोई नेताओं ने राष्ट्र नहीं बनाया है. राष्ट्र कैसे चलेगा स्वयं तय होता है. आप साधारण व्यक्ति हैं ईमानदार व्यक्ति हैं, देश के हित के लिए आपको काम करना चाहिए.”

‘राम का अपमान मतलब गरीबों का अपमान’

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, “ये राम और कृष्ण की जन्मभूमि है. यहां अच्छे संस्कार दिए जाते हैं. नेहरू से लेकर सोनिया गांधी तक देश का अपमान किया है. राम का अपमान करना मतलब गरीबों का अपमान करना है. आप हिंदू धर्म मानते तो हिंदू धर्म को मानिए, मुस्लिम धर्म मानते तो मुसलमान मानिए लेकिन सब दोनों मिलकर के आज देश को आगे बढ़ाने का काम करने की जरूरत है. राजनीति व्यापार नहीं है. मोदी जी पूरी दुनिया में भारत का सम्मान कैसे बढ़े इस पर काम कर रहे है.”

राशिद अल्वी ने क्या कहा?

बता दें कि राशिद अल्वी ने हिंदुओं को लेकर विवादित बयान दिया है. कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने जय श्री राम का नारा लगाने वालों की तुलना रामायण के कालनेमि राक्षस से की है. उन्होंने कहा है कि रामराज्य और जय श्री राम का नारा लगाने वाले मुनि नहीं, बल्कि रामायण काल के कालनेमि राक्षस हैं. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इसपर पलटवार किया है.

Related Articles

Back to top button