उत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी में प्राथमिक स्कूलों के छह हजार शिक्षकों को अगले सप्ताह मिलेंगे नियुक्ति पत्र

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अगले सप्ताह छह हजार नए प्राथमिक शिक्षकों को नए साल का तोहफा देने जा रही है. राज्य सरकार अगले सप्ताह प्राथमिक विद्यालयों में चयनित छह हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देगी. हालांकि इन शिक्षकों को इस सप्तार नियु्क्ति पत्र दिए जाने थे. लेकिन तकनीकी कारणों के कारण वह साइट पर अपलोड नहीं किए जा सके और अब इन अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग में भी बदलाव किया है. अब राज्य में इन शिक्षकों की काउंसिलिंग चार और पांच जनवरी को होगी और छह जनवरी को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे.

असल में बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति के लिए करीब छह हजार अभ्यर्थियों की सूची गुरुवार को सार्वजनिक नहीं की जा सकी. बताया जा रहा है कि तकनीकी कारणों के चलते ये सूची जारी नहीं की जा सकी है. बोर्ड के सचिव परिषद प्रताप सिंह बघेल का कहना है कि चयनित सूची तैयार की जा रही है और वेबसाइट पर सूची चार या पांच जनवरी जारी की जाएगी. उनका कहना है कि संबंधित जिलों में अभिलेखों की जांच की जाएगी और इसमें उपयुक्त पाए जाने वाले पात्र अभ्यर्थियों को छह जनवरी को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे.

राज्य के प्राथमिक स्कूलों में होनी है छह हजार शिक्षकों की भर्ती

जानकारी के मुताबिक राज्य के प्राथमिक स्कूलों में 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती होनी थी और अधिकारियों व कर्मियों की अनदेखी के कारण आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का अपेक्षित चयन नहीं हो सका. लिहाजा सीएम योगी ने इस मामले को संज्ञान में लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंदोलनकारियों का संज्ञान लिया और विसंगतियों को दूर करने का आदेश दिया. जिसके बाद अभ्यर्थियों के चयन की समय सारिणी जारी की थी.

अब चार और पांच जनवरी को होगी काउंसिलिंग

फिलहाल बोर्ड ने काउंसलिंग की तिथि में बदलाव किया गया है और अब तीन से पांच की जगह चार और पांच जनवरी को संबंधित जिलों में काउंसलिंग होगी. हालांकि अभी तक बोर्ड ने ये साफ नहीं किया है कि किस अभ्यर्थी को कौन सा जिला आवंटित किया गया है. बोर्ड का कहना है कि इसका उल्लेख किया जाएगा और इसी आधार पर काउंसलिंग के बाद नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे.

एएनएम के अभ्यर्थियों को मिली राहत

दरअसल उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) /एएनएम की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी गई है. इसके तहत अब अभ्यर्थी पोर्टल पर दर्ज जानकारी को संशोधित कर सकेंगे, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी संशोधन की सुविधा भी उन्हें दी गई है. हालांकि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आयोग ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के 9212 पदों के चयन के लिए विज्ञापन जारी किया था और इसकी अंतिम तिथि 12 जनवरी है.

Related Articles

Back to top button