उत्तर प्रदेशलखनऊ

क्रांतिकारियों के योगदान को भूलना नहीं चाहिए : अमित आजाद

लखनऊ। अमृत महोत्सव आयोजन समिति जानकीपुरम द्वारा हर्षवर्धन पार्क में आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में क्रांतिकारियों को नमन किया गया। मुख्य अतिथि अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के पौत्र अमित आजाद ने इस अवसर पर कहा कि क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों से लड़कर देश को स्वतंत्रता दिलाई। आजादी हमें मिली नहीं बल्कि क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों से लड़कर आजादी हासिल की है।

उन्होंने कहा कि हमें क्रांतिकारियों के योगदान को भूलना नहीं चाहिए। हज़ारों गुमनाम क्रांतिकारी जिन्हें लोग जानते नहीं हैं उन्हें भी स्मरण करना चाहिए।

प्रान्त के महाविद्यालयीन विद्यार्थी प्रमुख अजय जोशी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। उन्होंने कहा कि जगह-जगह भारत माता पूजन, गोष्ठियां, वंदे मातरम का गायन जैसे कई कार्यक्रम हो रहे हैं। उसी कड़ी में इस कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भूगर्भ जल विभाग के वैज्ञानिक अनुरूद्ध ने की। इस अवसर पर सुमित, शिवम, रोहित, करन, गौरव, आयुष, उत्कर्ष, कुलदीप एवं प्रवीन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button