उत्तर प्रदेशखेल-खिलाड़ीप्रयागराज

रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज का प्रांतीय खेल प्रतियोगिता में दबदबा कायम

प्रयागराज। विद्या भारती से सम्बद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर के विद्यार्थियों ने ज्वाला देवी गंगापुरी में सम्पन्न हुए प्रांतीय खेल प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम रखा। रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय ने बताया कि उनके कुशल संयोजन एवं विद्यालय के शारीरिक प्रमुख विमल चंद दुबे एवं संतोष तिवारी के मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं की प्रतिभा के दम पर बैडमिंटन, कबड्डी एवं खो-खो में अपना दबदबा कायम रखा। अध्यक्षता विद्या भारती काशी प्रांत के संगठन मंत्री डॉ. राम मनोहर ने किया एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय खेल प्रमुख विद्या भारती जगदीश सिंह रहे।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि संदीप गुप्ता, क्रीड़ा प्रभारी म्योहाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स प्रयागराज रहे एवं विशिष्ट अतिथि रामजी सिंह प्रदेश निरीक्षक विद्या भारती काशी प्रांत, अव्यक्त राम मिश्र अध्यक्ष रज्जू भैया शिक्षा प्रसार समिति, विजय उपाध्याय क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख, शरद गुप्ता एवं युगल किशोर मिश्र प्रधानाचार्य ज्वाला देवी गंगापुरी उपस्थित रहे। खेल प्रतियोगिता में बांके बिहारी पांडेय प्रधानाचार्य ने पर्यवेक्षक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता परिणाम में बैडमिंटन-बाल वर्ग पुरुष में शुभम यादव, विकास तिवारी व पीयूष सिंह प्रथम तथा महिला में रिद्धिमा केसरवानी, दीपशिखा कोटार्या व वैष्णवी केसरवानी प्रथम रहे।

किशोर वर्ग-महिला में सौम्या नेलवाल, रिचा विश्वकर्मा व पूर्वी केसरवानी प्रथम तथा तरुण वर्ग-पुरुष में अभिनव मिश्रा, वीरेंद्र कुमार पटेल द्वितीय रहे। तरुण वर्ग-महिला में आकांक्षा तिवारी, पलकप्रिया, कशिश सिंह, रिया मौर्य, ग्रेसी ग्लैडिश प्रथम रहे। खो खो बाल वर्ग-पुरुष में स्वयं पाल, रोहित यादव, कुशाग्र सिंह, आदित्य माली, शिवम गुप्ता, श्रेष्ठ यादव, अभिषेक पाल, सुधीर त्रिपाठी, अभिजीत सिंह द्वितीय किशोर वर्ग-पुरुष में नैतिक गुप्ता, श्रेयश यादव, हर्षित पांडे, प्रसून वत्स, शाश्वत दुबे, अनुराग कुमार, कार्तिक, शांतम पांडे, कृष्णा कुशवाहा, पीयूष सोनी प्रथम तथा कबड्डी-बाल वर्ग-पुरुष में प्रांशुपति, ऋषभ पाल, अभिषेक गौतम, मोहम्मद सरफराज, अरिहंत प्रताप सिंह, अनय त्रिपाठी व ऋषभ मिश्र द्वितीय रहे।

Related Articles

Back to top button