उत्तर प्रदेशवाराणसी

विश्वनाथ धाम लोकार्पण : सभी ग्राम पंचायतों के सहयोग से घर-घर जलेंगे दीप

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। प्रदेश शासन, जिला प्रशासन के साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों के देखरेख में गांव से लेकर शहर तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। ये अभियान धाम के लोकार्पण समारोह के बाद भी चलता रहेगा।

जिलाधिकारी के निर्देश पर गांवों में स्वच्छता अभियान के लिए खास पहल की गई है। जिला पंचायत राज कार्यालय ने कुल 694 ग्राम पंचायतों को इसके लिए पत्र भेजा था। इसमें जहां जन प्रतिनिधियों की भी भागीदारी हो रही है। वहीं,ग्राम प्रधान बहुत रूचि नही दिखा रहे। प्रशासन ने गांवों में स्वच्छता अभियान को मूर्त रूप देने के लिए एडीओ व बीडीओ को जिम्मेदार सौंपी है। उनसे से अभियान को लेकर रिपोर्ट भी मांगी गई है। जिला प्रशासन ने गांवों में अभियान को शुरू करने के पहले एक समारोह भी आयोजित करने को कहा है।

शहर से लेकर गांव तक हर घर में दीप जलाने की तैयारी

जिला प्रशासन के निर्देश पर विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के लिए गांव से लेकर शहर के हर घर में कम से कम पॉच दीप जलाने की तैयारी है। सभी ग्राम पंचायतों से जिला प्रशासन ने अपील की है कि धाम के लोकार्पण के दौरान प्रत्येक घर पर लोग कम से कम पांच पांच दीये जलाये। इस कार्य के लिए अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करें।

देश भर के शिवालयों और देवालयों में लोकार्पण समारोह का होगा लाइव प्रसारण

काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण समारोह के दिन काशी ही नही पूरा देश शिवमय होगा। भव्य काशी व दिव्य काशी को मूर्त रूप देने के लिए पूरे देश में तैयारी है। भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी इसके लिए वाराणसी में कैंप किये हुए है। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुग के अनुसार धाम लोकार्पण को भव्य बनाने के लिए आमजन का भी सहभागिता हो रही है।

पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि जिस समय काशी में विश्वनाथ धाम का लोकार्पण प्रधानमंत्री वैदिक मंत्रोंच्चार के बीच करेंगे। उसी समय देशभर के 27 हजार शिवालयों में भी पूजापाठ होगा। देश के सभी ज्योर्तिलिंग मंदिरों में विशेष पूजा-अनुष्ठान होगा। इसके लिए तैयारियां अन्तिम दौर में है। पार्टी के पदाधिकारियों और प्रशासनिक संस्थाओं के सहयोग से देश भर के 15,444 मंडलों में 51 हजार स्थानों पर लोकार्पण समारोह का सजीव प्रसारण करने की व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Back to top button