उत्तर प्रदेशलखनऊ

21 लाख से ज्यादा युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ की कोशिश, पढ़ें, कौन है पेपर सॉल्व करने वाला सत्य प्रकाश

यूपी में आज होने वाली 2021 TET परीक्षा को पेपर लीक होने की वजह से स्थगित कर दिया गया. पेपर लीक गिरोह के 29 सदस्यों कोअलग-अलग जिलों से गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बात की जानकारी राज्य सरकार की तरफ से एक बयान जारी कर दी गई है. यूपीटीईटी पेपर लीक होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए योगी सरकार ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाई जाएगी. सीएम योगी ने आज देवरिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें खबर मिली थी कि एक गिरोह ने कहीं से यूपीटीईटी परीक्षा का पश्न पत्र लीक कर दिया. जिसके बाद पूरी परीक्षा रद्द करने और पूरे गिरोह को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है.

सीएम योगी ने कहा कि सभी परीक्षार्थियों को सकुशल उनके घर पर निःशुल्क पहुंचाने और एक महीने के भीतर पारदर्शी तरीके से फिर से परीक्षा कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही उनसे दोबारा परीक्षा शुल्क भी नहीं वसूला जाएगा. परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र दिखाकर रोडवेज की बसों में निशुल्क घर जा सकते हैं. सीएम योगी ने सख्त लहजे में कहा कि जिन लोगों ने यह शरारत की है, उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. सरकार उनकी संपत्ति जब्त कराने और रासुका के तहत उन्हें निरुद्ध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोई कितना बड़ी भी क्यों ना हो, उसके घर पर बुलडोजर चलना तय है. बता दें कि लखनऊ में अपर मुख्‍य सचिव, बेसिक शिक्षा दीपक कुमार और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रश्नपत्र लीक होने और परीक्षा रद्द होने की जानकारी मीडिया को दी थी.

वास्तविक प्रश्न पत्र से मेल खा रहा था लीक पेपर

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद प्रश्न पत्र की कॉपी को चेक किया गया. जिसके बाद लीक पेपर वास्तविक प्रश्न पत्र से मेल खाता हुआ दिखा. अधिकारियों ने बताया कि इसी वजह से परीक्षा स्थगित करने और अगले एक महीने में दोबारा परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि इसमें जो भी खर्च होगा वह राज्य सरकार भरेगी.

अभ्‍यर्थियों की सहूलियत के लिए राज्य सरकार ने प्रवेश पत्र के आधार पर सभी अभ्यर्थियों को सरकारी बसों में निशुल्क उनके घरों तक भेजा. वहीं पेपर लीक मामले की जांच की जिम्मेदारी एसटीएफ को सौंपी गई है. उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा आयोजित UPTET परीक्षा-2021 आज दो शिफ्ट में राज्‍य के सभी 75 जिलों के 2,736 परीक्षा केंद्रों पर होनी थी. उन्होंने बताया कि परीक्षा में 19 लाख 99 हजार 418 परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे.

सॉल्वर गैंग पर नजर रखने के लिए बिछाया जाल

प्रशांत कुमार ने बताया कि परीक्षा में किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए नकल माफिया और सॉल्वर गैंग पर नजर रखने के लिए जाल बिछाया गया था. मुखबिर और खुफिया जानकारी के आधार पर शनिवार रात से अब तक 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में लखनऊ से चार लोगों को, मेरठ से तीन लोगों को, वाराणसी और गोरखपुर से दो लोगों को, कौशांबी से एक और प्रयागराज से 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं उन्होंने कुछ और लोगों की गिरफ्तारी की बात कही. अयोध्या और अंबेडकर नगर जिले से भी एक-एक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सदस्यों में कुछ बिहार के रहने वाले भी हैं.

तीन आरोपियों ने प्रश्न पत्र की 10 कॉपी पांच लाख रुपये में खरीदी थी. उनको 50-60 उम्मीदवारों को बचे दी थी. सभी से इसके लिए 50,000 रुपये लिए गए थे. सरकार का कहना है कि गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है. प्रयागराज एसटीएफ के मुताबिक गिरोह के सरगना समेत 16 सदस्यों को विभिन्न थाना क्षेत्रों से आज गिरफ्तार कर लिया गया है.इस गिरोह के मुख्य सरगना रानीगंज के राजेंद्र पटेल, प्रतापगढ़ के सन्नी सिंह, टिंकू कुमार, नीरज शुक्ला, शीतल कुमार, धनंजय कुमार, कुनैन राजा और शिवदयाल को नैनी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के हत्थे चढ़ें 29 आरोपी

झूंसी थाना क्षेत्र के अनुराग, अभिषेक सिंह और सत्य प्रकाश सिंह को भी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया गया है. वहीं सत्य प्रकाश के वाट्सएप से सॉल्व किया हुआ पेपर मिला है. सत्य प्रकाश प्राथमिक विद्यालय, करिया खुर्द, शंकरगढ़ में सहायक अध्यापक के पद परकाम करते हैं. नैनी थाना क्षेत्र से आठ , झूंसी थाना क्षेत्र से तीन लोगों और जॉर्ज टाउन थाना क्षेत्र से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं जॉर्ज टाउन थाना क्षेत्र से चतुर्भुज सिंह, संजय सिंह, अजय कुमार, ब्रह्मा शंकर सिंह और सुनील कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

Related Articles

Back to top button