उत्तर प्रदेशमेरठ

रसोई गैस के रिसाव से घर में लगी भीषण आग, झुलसने और दम घुटने से दो बच्चियों की मौत

यूपी के मेरठ में एक बड़ा हादसा हो गया. एलपीजी गैस में रिसाव की वजह से खंडक क्षेत्र के एक घर में आग लग गई. इस घटना में दो बच्चियों की मौत हो गई. यह जानकारी नगर मजिस्ट्रेट अमित भट्ट की तरफ से दी गई है. वहीं आग की घटना पर अब काबू पा लिया गया है. आग लगने की खबर की जानकारी तुरंत दमकल विभाग को दी गई. साथ ही पुलिस को भी इस घटना की खबर दी गई. जिसके बाद दमकल की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंत गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

मेरठ के नगर मजिस्ट्रेट अमित भट्ट ने बताया कि गैस रिसाव की वजह से घर में आग लग गई. हालांकि आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इस घटना में दो बच्चियों की मौत हो गई. एक घर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि गैस रिसाव की वजह से घर में आग लगी थी. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. आनन फानन में पुलिस (UP Police) और फायर ब्रिगेड को घटना की खबर दी गई. जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका.

घर में आग लगने ने दो बच्चियों की मौत

रसोई गैस के रिसाव से घर में लगी आग

देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान दो बच्चियां घर में ही फंस गईं. आग में झुलसने और दम घुसने की वजह से दोनों की मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. यह घटना कोतवाली बाजार के खंदक बाजार की है.खबर के मुताबिक एक कपड़ा वायापारी इदरीश का घर मुहल्ले में था. उसके घर में 7 लोग रहते हैं. घटना के समय कुछ गेस्ट भी उनके घर आए हुए थे. अचानक ही उनके घर में रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव शुरू हो गया. जिसकी वजह से वहां पर आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया.

आग लगने से 21 दिन की नवजात की मौत

आग लगने की खबर तुरंत दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं. काफी समय चले ऑपरेशन के बाद आग पर काबू पाया जा सका. घर के सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया लेकिन दो बच्चियां घर के भीतर ही फंसी रह गईं. इनमें एक 21 दिन की नवजात भी शामिल थी. जिसकी वजह से दोनों बच्चियों की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है. पुलिस फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button