अमेठीउत्तर प्रदेश

अमेठी पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, परियोजनाओं का करेंगी लोकार्पण और शिलान्यास

अमेठीः केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंच गई है. इस दौरान स्मृति ईरानी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी और करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण कर जनता को सौंपेगी. जनपद के सीमा में भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गेश तिवारी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने स्मृति ईरानी का जोरदार स्वागत किया.

स्वागत के बाद केंद्रीय मंत्री का काफिला पत्रकार दिलीप कौशल के घर पहुंचा. यहां स्मृति ईरानी ने दिलीप कौशल के पिता से मिलकर उनका हाल चाल पूछा. दिलीप कौशल के पिता का कुछ दिन पूर्व एक्सीडेंट हो गया था. इसके बाद स्मृति ईरानी रानीगंज पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया. कुछ दिन पूर्व सिकंदर कौशल के पुत्र शिवा कौशल का विद्युत करंट लगने से मौत हो गई थी.

गौरतलब को इसके बाद स्मृति ईरानी अमेठी विधानसभा के ताला स्थित मृदा परीक्षण का उद्घाटन करेंगी. वहीं, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अमेठी के नवनिर्मित भवन और इमरजेंसी कक्ष का उद्घाटन कर क्षेत्र की जनता को सौंपेंगे. इसके बाद की रामलीला मैदान अमेठी में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगीं और 8 हजार गरीबों को रजाई वितरित करेंगी और पद्मश्री सुधा सिंह को सम्मानित करेंगी.

इसके बाद केंद्रीय मंत्री का काफिला संसदीय क्षेत्र के मऊ अतवारा पहुंचेगा. यहां हर घर दस्तक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. गुरुवार देर शाम बारहमासी के सिद्धिविनायक होटल पर संवाद कार्यक्रम के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगी. केंद्रीय मंत्री का रात्रि प्रवास का कार्यक्रम एचएएल गेस्ट में प्रस्तावित है.

Related Articles

Back to top button