उत्तर प्रदेशलखनऊ

मुख्तार अंसारी पर कसा शिकंजा! यूपी सरकार जल्द जब्त करेगी पत्नी के नाम पर लखनऊ में मौजूद 3 करोड़ की जमीन

बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी पर यूपी सरकार का शिकंजा लगातार जारी है. सरकार अब तक बीएसपी नेता की कई संपत्तियों की कुर्की कर चुकी है. अब इस लिस्ट में एक और प्रॉपर्टी का नाम जुड़ने जा रहा है. सरकार लखनऊ में मुख्तार अंसारी की पत्नी के नाम पर एक जमीन को अपने कब्जे में लेने जा रही है. उस जमीन को यूपी गैंगस्टर एक्ट और असामाजिक गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत जब्त किया. उस जमीन की कीमत 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

बात दें कि मुख्तार अंसारी की पत्नी और सालों पर कई जमीनों पर अवैध कब्जे का भी केस चल रहा है. जब से सरकार मुख्तार को पंजाब की रोपण जेल से बांदा वापस लेकर आई है, तब से लगातार उस पर शिकंजा कसना जारी है. सरकार इससे पहले भी मुख्तार की 100 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी जब्त की जा चुकी है. अब उसकी पत्नी के नाम पर 3 करोड़ रुपये की जमीन को भी सरकार जब्त करने जा रही है.

मुख्तार अंसारी पर यूपी सरकार का शिकंजा

जब्त होगी पत्नी के नाम पर 3 करोड़ की जमीन

इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पहले भी गैंगस्टर एक्ट के तहत उसकी प्रॉपर्टी की कुर्की की गई थी. साथ ही मऊ में उसकी अवैध संपत्ति को ध्वस्त कर दिया गया था. उसके अवैध बूचड़खानों की भी कुर्की की गई थी. जून महीने तक मुख्तार की 100 करोड़ की प्रॉपर्टी को सरकार ने अपने कब्जे में ले लिया था.

जून 2021 में मऊ के गाजीपुर तिराहे पर मुख्तार अंसारी गैंग के जिस पेरिस प्लाजा को ढहाया गया था, उसका उद्घाटन एक आईएएस अधिकारी ने किया था. खबर के मुताबिक सरकारी जमीन पर कब्जा कर मैरिज हॉल चलाया जा रहा था. प्रशासन ने उसे ध्वस्त कर दिया था. इसेस पहले मऊ में ही मुख्तार की मां के नाम पर 24 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त कर ली गई थी. दरअसल यह प्रॉपर्टी मां के नाम से माफिया के बेटों के नाम पर ट्रांसफर कर दी गई थी.

मुख्तार के बेटे ने लगाए गंभीर आरोप

बीएसपी नेता मुख्तार अंसारी फिलहाल बांदा जेल में बंद है. हालही में उसका छोटा बेटा उमर उससे मिलने जेल पहुंचा था. दोनों के बीच करीब 1 घंटे तक बातचीत हुई थी. पिता से मिलने के बाद उमर ने यूपी सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे. उसने दावा किया था कि वह बहुत ही जल्द सुप्रीम कोर्ट में सरकार के खिलाफ बड़ा खुलासा करने जा रहा है. इसके साथ ही उसने जेल प्रशासन पर पिता मुख्तार से न मिलने देने का भी आरोप लगाया था.

Related Articles

Back to top button