उत्तर प्रदेशबड़ी खबरसुलतानपुर

दहेज के लिए विवाहिता की पीट-पीटकर निकाली घर से, सुलतानपुर में बवाल!

सुलतानपुर, गोसाईगंज में हाल के घटनाक्रम ने समाज की आंखों में सवाल उठाया है जहां पुलिस ने एक दहेज के मामले की रिपोर्ट दर्ज करते हुए ससुरालीजनों पर केस दर्ज किया है। आपको इस खबर में और गहराई से जानकारी प्राप्त करने का मौका मिलेगा।

इस मामले में, गोसाईगंज थाना क्षेत्र की फतेहपुर संगत निवासी प्रमिला पुत्री बुधिराम ने पुलिस को दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। उनका कहना है कि उनकी शादी कोतवाली देहात कुचमुछ निवासी सभाजीत के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी।

प्रमिला ने आरोप लगाया है कि ससुरालीजनों ने दहेज की मांग को लेकर उन्हें मार पीटकर घर से निकाल दिया। इस मामले में बीते वर्ष हुआ एक घटना का उल्लेख किया गया है, जब पति सभाजीत, सास गीता देवी, देवर मोनू, ननद मनीषा, मुस्कान, और अर्चना ने दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को घर से मारपीट कर निकाल दिया था।

आरोप यह भी है कि प्रमिला के पति ने इस दौरान बिना तलाक दिए एक और शादी कर ली। इसके बाद पीड़िता ने गोसाईगंज पुलिस स्टेशन में तहरीर दी।

Related Articles

Back to top button
65 साल के बुजुर्ग ने की बच्ची से हैवानियत: बहाने से घर बुलाकर किया रेप, चल भी नहीं पा रही थी मासूम अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 17 से शुरू होगा मुख्य अनुष्ठान, जानिए किस दिन होगा कौन सा पूजन रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बनाम केटीएम 390 एडवेंचर बनाम बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस: स्पेक्स, कीमत की तुलना देखिए काशी की अद्भुत देव दीपावली: 10 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे, ड्रोन से गंगा घाट की ये तस्वीरें मोह लेंगी