उत्तर प्रदेशलखनऊ

चिनहट में आयकर विभाग ने एसयूवी कार से जब्त किये 12 लाख रुपये

लखनऊ। आयकर विभाग ने शुक्रवार को चिनहट पुलिस के सहयोग से नेड़ा मोड़ के पास से एक एसयूवी कार में 12 लाख रुपये नगद जब्त किये हैं। कार के चालक से पूछताछ की जा रही है। रुपये कहां से लाये गये थे और किस काम से कहां ले जाये जा रहे थे, इसके बारे में अबतक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। चिनहट कोतवाली प्रभारी घनश्याम तिवारी ने बताया कि आचार संहिता के मद्देनजर नेड़ा मोड़ के पास रूटीन चेकिंग लगाई गई थी।

इस दौरान एक महिंद्रा एक्सयूवी-300 कार (यूपी32एमई4400) आती दिखी। कार को रोक कर चेक किया गया तो डैश बोर्ड में एक पॉलीथिन में लपेटकर रखे गये 12 लाख रुपये नगद बरामद हुए। कार के चालक गाजीपुर थानांतर्गत संजय गांधी पुरम निवासी उर्मिल कुमार सिंह से पूछताछ की गई तो वे पैसों के संबंध में कोई पुख्ता दस्तावेज या साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सके। मजिस्ट्रेट के माध्यम से आयकर टीम को बुलाया गया। आयकर टीम ने बरामद नगद को सीज कर लिया है।

अधिवक्ता है उर्मिल, करता है प्रापर्टी डीलिंग का काम

जानकारी मिली है कि एसयूवी चला रहा उर्मिल कुमार सिंह पेशे से अधिवक्ता है। साथ ही वह प्रापर्टी डीलिंग का भी काम करता है।

Related Articles

Back to top button