उत्तर प्रदेशलखनऊ

उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक करेंगे उप्र रोडवेज कर्मचारी संघ के वार्षिक अधिवेशन का उद्घाटन

लखनऊ। भारतीय मजदूर संघ और भारतीय परिवहन मजदूर महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन का उद्घाटन 08 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक करेंगे। अधिवेशन के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अनुपम कुमार रहेंगे।

निराला नगर के माधव सभागार में होने जा रहे दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन की जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री रमाकांत सचान ने कहा कि उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ अपनी मांगों के तौर पर संविदा कर्मियों को साल में दो बार महंगाई भत्ता देने, अधिवेशन में संविदा कर्मियों के नियमितीकरण, डग्गामार बसों से निजात के लिए विकल्प, आगामी 5 वर्षों में 20 हजार नए बसों के संचालन जैसे तमाम मुद्दों पर अधिवेशन में चर्चा करने वाला है।

अधिवेशन की व्यवस्था देख रहे वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 8 अक्टूबर को सुबह 11 बजे दीप प्रज्वलन के साथ ही दो दिवसीय 19 वें वार्षिक अधिवेशन का उद्घाटन होगा। पहले दिन अधिवेशन में 2 सत्र होंगे, जिसमें पहले सत्र में मुख्य अतिथियों का सम्मान और उद्घाटन होगा। वहीं दूसरे सत्र में संगठन के प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इसी तरह अधिवेशन के दूसरे दिन 9 अक्टूबर को पहले सत्र में समस्याओं पर चर्चा होगी और दूसरे सत्र में संगठन का निर्वाचन सहित अधिवेशन का समापन होगा।

Related Articles

Back to top button