उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ में ग्रीन गैस सप्लाई 30 घंटे से हुई बाधित! शहर के 40 हजार गाड़ियों को उठानी पड़ी परेशानी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मरम्मत के काम की वजह से ग्रीन गैस की सप्लाई बधित होने से शहर बेहाल हुआ, जिसके चलते हजारों शहरवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं, बीते रविवार से शुरू हुई समस्या सोमवार को रही. ऐसे में शहर के पॉश इलाके गोमती नगर, इंदिरा नगर, वृंदावन समेत कई इलाकों में लोगों के यहां सप्लाई ठप्प हो गई. वहीं, शहर के लगभग 35 CNG पेट्रोप पंप में 26 पंप की सप्लाई बाधित रही. इससे शहर में लगभग 40 हजार गाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

दरअसल, राजधानी लखनऊ में ग्रीन गैस के अधिकारियों के अनुसार सोमवार देर रात तक इस समस्या का निपटारा हो जाएगा. इस दौरान 9 पेट्रोल पंप से सप्लाई शुरू कर दी गई है. लेकिन वहां लोगों की काफी ज्यादा भीड़ रहती है. ऐसे में लोगों को अपनी गाड़ी में सीएनजी डलवाने के लिए करीब 2 घंटे तक लाइन में लगने का इंतजार करना पड़ रहा है. इसकी वजह से लोगों की परेशानी बढ़ते जा रही है.

2 नए CNG पंप शुरू होने के चलते आ रही समस्या

बता दें कि राजधानी लखनऊ में रतनखंड और ट्रांसपोर्ट नगर में 2 नए CNG पंप शुरू होने है. इसकी कनेक्टिविटी के लिए लगातार काम चल रहा है. इसकी वजह से बीते 48 घंटे से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. वहीं, ग्रीन गैस से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि कनेक्टिवीटी के लिए ऑपरेशन का काम चल रहा है, जिसकी वजह से यह समस्या आ रही है. ऐसे में गैस न मिलने के कारण शहर में लोगों को ओला और ऊबर मिलने में भी काफी दिक्कतें आ रही है. वहीं, रूटीन सप्लाई ठप होने से ओला, प्राइवेट वाहन मालिक परेशान हो गए है. साथ ही दूसरे जिलों से आए CNG वाहन चालकों की समस्या भी बढ़ गई है.

ग्रीन गैस कंपनी ने उपभोक्ताओं को दी गई थी सूचना- AGM

इस दौरान ग्रीन गैस के एजीएम प्रवीण सिंह ने बताया कि काम चल रहा है. ऐसे में जल्द ही लोगों की परेशानी बंद हो जाएगी. उन्होंने बताया कि कंपनी की तरफ से उपभोक्ताओं को सूचना दी गई है. कोशिश है कि सोमवार देर रात तक समस्या खत्म हो जाएगी. वहीं, 2 नए स्टेशन खुलने के बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी. अभी तक शहर में 9 सीएनजी स्टेशन खुले थे.

Related Articles

Back to top button