उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर

देशभर में जल्द 220 हवाई अड्डे बनाने की योजना : वीके सिंह

पूर्व थल सेना अध्यक्ष व भूतल परिवहन एवं नगर विमानन मंत्री जनरल बीके सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि देश के कोने-कोने को अच्छी सड़कों से जोड़े। सरकार इसी लक्ष्य पर काम कर रही है। नगर विमानन क्षेत्र में जितनी जगहों पर हो सके हवाई जहाज व हेलीकाप्टर उतार सके। उन्होंने कहा कि देश में शीघ्र ही 220 हवाईअड्डे बनाने व हेलीकाप्टर उतारने की योजना है। उन्होंने कहा कि अगर सिद्धार्थनगर जिले में जमीन मिलेगी तो कुछ न कुछ यहां भी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि बुद्ध सर्किट के विकास से ही जिले का विकास होगा। बुद्ध सर्किट में जितने लोग आएंगे उतना विकास होगा। उन्होंने कहा कि अभी कुशीनगर गया था वहां बदलाव हो गया है और सिद्धार्थनगर में अभी बदलाव शुरू हुआ है।

किसी भी जगह की संस्कृति और लोकप्रियता बढ़ाने को ऐसे आयोजन जरूरी 

भूतल परिवहन एवं नगर विमानन मंत्री जनरल बीके सिंह ने शनिवार को बीएसए ग्राउंड में बने पंडाल में पांच दिनी कपिलवस्तु महोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि किसी भी जगह की संस्कृति और लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए इस तरह के आयोजन जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि कपिलवस्तु महोत्सव की भव्यता से अब ऐसा लग रहा है कि पूरे प्रदेश से इस महोत्सव में आने के लिए लोग लालायित रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिलेवासियों का उत्साह देख यह लग रहा है कि अब इस आकांक्षी जिले का प्रगति तेजी से हो रहा है।

केंद्रीय मंत्री जनरल बीके सिंह ने सांसद खेल महाकुंभ व कपिलवस्तु महोत्सव का किया शुभारंभ 

भूतल परिवहन एवं नगर विमानन मंत्री जनरल बीके सिंह ने शनिवार को सांसद खेलकूद महाकुंभ व कपिलवस्तु महोत्सव का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इसके बाद छात्रा-छात्राओं ने सरस्वती वंदना व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। सांसद खेल महाकुंभ के शुभारंभ के अवसर पर जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में जमकर आतिशबाजी भी हुई। वहीं खिलाडि़यों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षामंत्री डॉ.सतीश द्विवेदी, सांसद जगदंबिका पाल, विधायक श्यामधनी राही, अमर सिंह चौधरी, डीएम दीपक मीणा, एसपी डॉ.यशवीर सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव, रामकुमार कुंवर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button