उत्तर प्रदेशलखनऊसत्ता-सियासत

‘जब देश का प्रधानमंत्री और प्रदेश का मुख्यमंत्री झूठ बोले तो कहां जाइएगा,’ एक बार फिर हमलावर हुए शिवपाल यादव

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि समाज में ऐसी बहुत सी बातें हैं, जिनका झूठा ढिंढोरा पीटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब देश का प्रधानमंत्री झूठ बोले और प्रदेश का मुख्यमंत्री झूठ बोले तो कहां जाएगा देश सब जगह कर्ज बढ़ता जा रहा है, प्रति व्यक्ति आय घटती जा रही है तो देश कहां से आगे बढ़ेगा और तरक्की करेगा.

दरअसल, शिवपाल सिंह यादव गुरुवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर चौ. चरण सिंह डिग्री कॉलेज हैंवरा में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन शिरकत करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि हमने सामाजिक परिवर्तन यात्रा निकाली थी, हम जानते हैं गरीबी बढ़ी, बेरोजगारी बढ़ी, देश खतरे में है और हमारा संविधान भी खतरे में है. आज कल न्यायपालिका पर भी उंगली उठने लगी है. बेईमानी और भ्रष्टाचार पर भी उंगली उठने लगी है. गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा है, बिना रिश्वत के कोई काम नहीं हो रहे हैं.

नेताजी की कलम हमेशा किसानों और गरीबों के हित में चली

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आज हम किसान दिवस के रूप में चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन मनाते हैं और यह सब लोग जानते हैं कि किसान के रूप में सरदार वल्लभ भाई पटेल पैदा हुए. दूसरे नंबर पर चौधरी चरण सिंह हुए, उनके बाद नेताजी मुलायम सिंह यादव हैं. नेताजी चाहे कितनी बार मंत्री, मुख्यमंत्री या देश के रक्षा मंत्री बने हैं. तब-तब मुलायम सिंह और चौधरी चरण सिंह की कलम किसानों और गरीबों के हित में चली.

उन्होंने कहा कि ऐसे बहुत से कार्य हैं, जो उदाहरण के रूप में हैं, जो उन्होंने अपने समय में किए हैं. वह उन्हीं कार्यों के लिए जाने जाते हैं. इस दौरान मंच पर देश के जाने माने कवि समेत प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के पदाधिकारी व कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी बड़ी तादाद में मौजूद रहे.

चाचा-भतीजा अब एक, बीजेपी टार्गेट

बता दें, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते देख चाचा-भतीजा यानी शिवपाल यादव की प्रसपा और अखिलेश यादव की सपा के बीच गठबंधन हो चुका है. जिसके बाद चुनाव में बीजेपी को यादव परिवार टक्कर देने की तैयारी में जुट गया है.

Related Articles

Back to top button